रूस ने की पीएम मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ की तारीफ, राष्ट्रपति पुतिन बोले भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ा गहरा प्रभाव

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रत्‍यक्ष प्रभाव डाला है। पुतिन ने मॉस्‍को में एक समारोह को सम्‍बोधित करते हुए यह बात कही।

रूस के सरकारी अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यूज टेलीविजन नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार रूस के राष्‍ट्रपति ने रूस में स्‍वदेशी उत्‍पाद और ब्राण्‍ड को प्रोत्‍साहित करने के लिये भारत का उदाहरण दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रूस के अच्‍छे मित्र हैं। श्री मोदी ने कुछ वर्ष पहले मेक इन इंडिया की पहल की थी और इसका भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर बहुत प्रत्‍यक्ष प्रभाव दिखाई दिया।

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने हाल ही में नई दिल्‍ली में कहा कि रूस-भारत की विशेष रणनीतिक भागीदारी की ताकत सामने आई है और यह तेजी से सशक्‍त बन रही है। नई दिल्‍ली में रूस के राष्‍ट्रीय दिवस को समर्पित सरकारी कार्यक्रम के दौरान रूसी राजदूत अलीपोव ने कहा कि प्रतिदिन रूस के बारे में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर झूठ सामने आते हैं और रूस-भारत संबंधों में बाधा उत्‍पन्‍न करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सच ये है कि भारत और रूस के संबध मजबूत होते जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button