रूस ने यूक्रेन के कोस्त,यांतिनिवका में की भारी गोलीबारी

यूक्रेन में युद्धग्रस्‍त बखमुत के निकट पूर्वी क्षेत्र के औद्योगिक शहर कोस्‍तयांतिनिवका में रूस की ओर से भारी गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मृत्‍यु हो गई और आठ अन्‍य घायल हो गए। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि रूसी मिसाइलों और रॉकेट के हमलों में 16 अपार्टमेंट ब्‍लॉक और एक नर्सरी स्‍कूल सहित कई भवनों को नुकसान हुआ।

अधिकारी ने कहा कि रूस ने कोस्‍तयांतिनिवका पर जमीन से हवा में मार करने वाली एस-300 मिसाइलों और यूरागान रॉकेटों से हमला किया। यह शहर क्रामातोर्स्‍क और स्‍लोव्‍यान्‍सक के निकट है। इस पर कब्‍जे के लिए रूस पूरा जोर लगा रहा है।

इस बीच, रूस के कब्‍जे वाले मेलितोपोल शहर में भी जोरदार विस्‍फोट हुए। शहर के मेयर इवान फेदोरोव ने कहा कि विस्‍फोटों के जरिए वहां रेल डिपो को निशाना बनाया गया। मेलितोपोल पर बार-बार यूक्रेन की ओर से मिसाइल हमले किए जाते रहे हैं क्‍योंकि यह रूसी सेना के परिवहन का केन्‍द्र है। वहीं बखमुत के इर्द-गिर्द भी झड़पें जारी हैं। यह शहर विगत कई महीनों से युद्ध का केन्‍द्र बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button