दिल्ली नगर निगम के स्कूलों का बुरा हाल, 2200 शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ने से खुली शिक्षा मॉडल की पोल

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के शिक्षा के प्रति समर्पण की पोल दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में गत तीन दिन से शिक्षा व्यवस्था चरमरा जाने से एक बार फिर खुली है।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में लगभग 2200 कॉन्ट्रैक्ट टीचर हैं जिनके शिक्षक कॉन्ट्रैक्ट भी अन्य निगम कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की तरह ही 31 मार्च को खत्म हो गया।

जब 1 अप्रैल को नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हुआ तो स्कूलों में टीचर्स का भारी आभाव दिखा और बाहरी दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के तो अनेक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई क्योंकि यहां अधिकांश कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स ही स्कूल चला रहे थे।

श्री कपूर ने कहा है कि यह आश्चर्य का विषय है की जो आम आदमी पार्टी शिक्षा मॉडल की बात करती है उसके सत्ता सम्भालने के 38 दिन बाद ही दिल्ली नगर के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है।

Related Articles

Back to top button