राखी पर गिफ्ट क्या दें? नहीं समझ आ रहा, जानिए 5 शानदार सस्ते गैजेट्स जिसे देख आपके भाई–बहन हो जायेंगे खुशम खुश

कृतार्थ सरदाना। राखी (Rakhi) का त्यौहार बस अब आ ही चुका है। पिछले कई दिनों से बाज़ारों में भाई-बहन एक दूसरे के लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं। लेकिन ऐसे भी कई लोग है, जिन्हें बाज़ार के चक्कर काटने पर भी कोई गिफ्ट पसंद ही नहीं आ रहा है। कपड़े तो हर किसी के पास होते ही हैं, लेकिन आप तो अपने भाई या बहन के लिए कोई ऐसा गिफ्ट लेना चाहते हैं जिसे देख वो नाच उठें।

इस कारण हम आपको आज ऐसे गैजेट्स बताने जा रहे हैं, जो आपके भाई-बहन की जरूरत के भी होंगे और साथ साथ आपके बजट में भी आएंगे। हमने आपके बजट को ध्यान में रखते हुए, ऐसे गैजट्स खोजे हैं जिनकी कीमत 5,000 रूपये से कम है।

ये हैं वो शानदार गैजेट्स 

1.Nokia 2660 Flip Phone- आज कल फ्लिप फोन का चलन फिर से बढ़ गया है। सैमसंग का फ्लिप स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 4 तो बेहद महंगा स्मार्टफोन है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं Nokia 2660 Flip फोन के बारे में। यह स्मार्टफोन तो नहीं है लेकिन कंपनी ने इसे दिखने में स्मार्ट बनाया है। नोकिया के इस फीचर फोन में फ्लिप कवर पर भी डिस्प्ले मिलता है। अच्छी बात यह भी है कि यह एक 4जी फोन है, जिससे आप इसमें इंटरनेट तेज़ स्पीड में चला सकते हैं। यह एक दूसरे मोबाइल के रूप में बेहद अच्छा विकल्प है जिससे लोग बेहद कम कीमत में फ्लिप फोन का सपना पूरा कर सकते हैं। नोकिया 2660 फ्लिप की कीमत 4,499 रुपये है। यह नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ एमेज़ोन पर भी उपलब्ध है।

2.Sony SRS XB13 Bluetooth Speaker- सोनी (Sony) के इस वायरलेस स्पीकर (Wireless Speaker) को आईपी67 (IP67) रेटिंग मिली है, जो इसे एक वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्पीकर बनाती है। यह देखने में एक छोटा स्पीकर है लेकिन इसमें बेहद शानदार साउंड मिलती है। इसके अलावा इसमें माइक भी लगाया गया है जिससे आप सीधे स्पीकर से ही फोन कॉल ले सकते हैं। इसमें 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। Sony SRS XB13 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत कंपनी ने 4,990 रुपये रखी है। यह आपको सोनी सेंटर के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी बाज़ार में मिल जाएगा।

3 OPPO Enco Air3 Pro TWS Earbuds- ओप्पो (Oppo) के इन ईयरबड्स (Earbuds) की खास बात यह है कि नैचुरल साउंड के लिए इनमें bamboo fibre diaphragm लगाया गया है। OPPO Enco Air3 Pro TWS ईयरबड्स को IP55 की रेटिंग भी मिली हुई है। इनमें 30 घंटे का प्ले टाइम मिलता है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग का फीचर भी उपलब्ध है। इनकी कीमत 4,999 रुपये है। यह फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है।

4 Fire-Boltt Ninja 3 Plus Smart Watch- फायरबॉल्ट (FireBoltt) की स्मार्टवॉच रेंज का कोई जवाब नहीं। वैसे तो कंपनी की 5,000 रुपए से कम कीमत में कई स्मार्टवॉच आती है। लेकिन हम आपको निंजा 3 प्लस स्मार्टवॉच (Fire-Boltt Ninja 3 Plus Smart Watch) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस घड़ी में 1.83 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले मिलता है। घड़ी में 200 mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। इसमें स्वास्थ से जुड़े फीचर्स, 118 स्पोर्ट्स मोड्स, इन बिल्ट गेम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा  घड़ी को पानी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है। यह घड़ी 1,099 रूपये की कीमत में कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ अन्य ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

 

5 Lava Probuds N31 Bluetooth Neckband- लावा प्रोबड्स एन 31(Lava Probuds N31) एक ऐसा नेकबैंड है, जिसमें कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिलते हैं। लावा के इस नेकबैंड में 45 घंटे का प्ले टाइम मिलता है। कंपनी के अनुसार 10 मिनट के चार्ज पर आप 12 घंटे तक संगीत सुन सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट से 1,199 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button