LG ने मेक इन इंडिया एसी के लिए भारत में किया 100 करोड़ रुपये का नया निवेश, डुअल इन्वर्टर एसी कंप्रेसर बनाने वाला पहला ब्रांड बना

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। LG Electronics भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के मेक इन इंडिया (Make In India) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) मिशन के तहत लगातार काम कर रही है। कंपनी ने इसी वर्ष अपनी पुणे की फैक्ट्री में क़रीब 200 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। जिसके बाद अब एलजी ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में लगभग 100 करोड़ रुपये और निवेश कर प्रधानमंत्री के इन दोनों अभियान को सफल बनाने के लिए एक और अहम काम किया है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) इंडिया ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में डुअल इन्वर्टर एयर कंडीशनर कंप्रेशर्स (Dual Inverter Air Conditioner Compressors) की स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग लाइन का उद्घाटन किया। इसका उदघाटन सरकारी अधिकारियों, एलजी 4 ग्लोबल के अधिकारियों, मैन्युफैक्चरिंग एमडी और अन्य वरिष्ठ गणमान्यों की उपस्थिति में किया गया।

एलजी इंडिया ने अपने उत्पादों से बाज़ार और प्रौद्योगिकी नेतृत्व को मजबूत किया है। इस नई लाइन के उद्घाटन के साथ, एलजी (LG) भारत में अपना डुअल इन्वर्टर एयर कंडीशनर कंप्रेसर बनाने वाला पहला ब्रांड बन गया है।

कंपनी के अनुसार अब इस प्लांट में 1 मिलियन से अधिक की वार्षिक उत्पादन क्षमता, उन्नत टेक्नोलॉजी और मशीनरी से लैस नई सुविधा, ड्यूल इन्वर्टर एयर कंडीशनर कंप्रेसर का निर्माण करने के लिए तैयार है। एलजी के अनुसार यह नया कदम उसके भारत के एयर कंडीशनर बाजार को नेतृत्व करने के साथ और मजबूत भी करेगा। जिससे यह निवेश यह भारत के AC उद्योग में एलजी के लिए मील का पथर साबित होगा।

बता दें कि स्प्लिट और विंडो एसी के दोनों सेगमेंट में 100 प्रतिशत लाइन अप को ऑन/ऑफ से डुअल इन्वर्टर में बदलने वाला पहला ब्रांड LG था।

 

उद्घाटन पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग एमडी ह्युनजिन ली (Hyunjin Lee) ने कहा “एलजी (LG) भारतीय बाज़ार में पिछले 25 साल से मौजूद हैं। हम उपभोक्ताओं को अपने नए नए उत्पादों में बेहतर टेक्नोलॉजी प्रदान करते हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं इसलिए हम स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग का लगातार विस्तार कर रहे हैं।”

ह्युनजिन ली ने यह भी कहा “हाल ही में हमने अपने पुणे प्लांट में साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर (Side By Side Refrigerator) का निर्माण शुरू किया है। और अब हम अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में ड्यूल इन्वर्टर एयर कंडीशनर कंप्रेसर की मैन्युफैक्चरिंग लाइन का शुभारंभ कर रहे हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का लक्ष्य भारत को एक शक्तिशाली विनिर्माण हब बनाना है।”

Related Articles

Back to top button