LG ने लॉन्च की साल 2023 की नयी AC रेंज, अब वॉयस कमांड से होगा कंट्रोल

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। घरेलू उपकरणों की शीर्ष कंपनियों में से एक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने भारत में अपनी वर्ष 2023 की नयी एसी (LG AC) रेंज लॉन्च कर दी है। इस साल एलजी (LG ) ने कुल 81 मॉडल की नयी लाइनअप में अत्‍यधुनिक टेक्‍नोलॉजी दी है।

इस नई रेंज में एलजी ने AI+, Plasmaster Ionizer++, हॉट एंड कोल्ड और LG ThinQ (Wifi AC) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इन नये फ़ीचर्स से एलजी (LG) के इन एसी को बिना हाथ लगाए केवल वॉयस कमांड से ऑपरेट किया जा सकता है। 2023 रेंज में पिछले वर्ष के मुक़ाबले बिजली की खपत में कमी आयी है, जिस कारण बेहतर नई बीईई स्टार रेटिंग (BEE Star Rating) दी गई है।

हर साल भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोग अपने घरों में अब दिन के कई घंटे एसी चलाते हैं। इस कारण बिजली की कम खपत करने वाले एयर कंडीशनर्स की मांग में बढ़ोतरी हुई है।

अब ग्राहकों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए एलजी ने एआई+ड्यूल इनवर्टर एयर कंडीशनर (AI+ Dual Inverter Air Conditioner)को लॉन्च किया है, जो उपभोक्ताओं के इस्तेमाल करने के पैटर्न के आधार पर उन्हें ठंडक प्रदान करते हैं।

यह नये एयरकंडीशनर्स कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे बिजली की खपत कम होती है। यह काफी तेजी से कमरे को ठंडा करते हैं। उपभोक्ता इन एसी को 40 प्रतिशत से 110 प्रतिशत की क्षमता के साथ चला सकते हैं।

बिजली खपत के साथ एलजी ने इसके डिज़ाइन पर भी ध्यान दिया है। एलजी के 2023 रेंज के नये एसी देखने में भी काफी खूबसूरत है। इन एसी पर कई तरह के फूलों और शाही पैटर्न का शानदार डिजाइन बना हुआ है।

एलजी (LG) ने इस वर्ष की नई रेंज में हॉट और कोल्ड फीचर्स के साथ एयर कंडीशनर्स के 2 नए मॉडल लॉन्च किए हैं। ये ऑयल हीटर के बेहतरीन विकल्प हैं। ये एसी साफ और शुद्ध हवा प्रदान करते हैं। इससे बिजली की खपत भी कम होती है। इसके अलावा नए लॉन्च किए गए एयर कंडीशनर्स में प्लासमास्टर आयोनाइजर++ एसी के 2 मॉडल शामिल हैं, जो आयन डिफ्यूजर और फिल्ट्रेशन सिस्टम से हवा को शुद्ध करते हैं।

एलजी ने एयर कंडीशनर की 5 स्टार रेंज के 7 से 17 एसी में एलजी थिनक्यू (वाईफाई एसी) की टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया है, जो उपभोक्ताओं की सुविधा को अगले स्‍तर तक ले जाती है। इससे उपभोक्ता को फोन पर ऐप से कहीं से भी और किसी भी समय एसी को कंट्रोल करने और उस पर निगरानी रखने की इजाजत मिलती है।

कंपनी की थिनक्यू टेक्नोलॉजी स्मार्ट ऐप पर एमेज़ोन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट एआई का भी सपोर्ट है। इन पर नियंत्रण रखने के अलावा यूज़र्स को फिल्टर को साफ करने का नोटिफिकेशन भी मिलता है। एलजी स्मार्ट थिनक्यू टेक्नोल़ॉजी से कई होम एप्लायंसेज को कंट्रोल किया जा सकता है। एसी की नई रेंज कम गैस की पहचान के सिस्टम से भी लैस है, जिससे कम ठंडक के लेवल की पहचान होती है। यह यूजर को इस बारे में नोटिफिकेशन देकर सिस्टम को बंद करती है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एयर कंडीशनर्स विभाग में वरिष्ठ महाप्रबंधक और बिजनेस हेड कुलभूषण भारद्वाज ने एसी की नई रेंज के लॉन्‍च की घोषणा पर कहा, “हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के विजन के अनुसार आत्मनिर्भर भारत की पहल के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमारे स्प्लिट एसी की पूरी नई रेंज भारत में बनाई गई है। ग्राहकों की नई जरूरत को पूरा करने के लिए हमारी नई रेंज के एयर कंडीशनर्स (Air Conditioners) अच्छी सेहत और स्वच्छ माहौल को सुनिश्चित करने के फीचर्स से लैस है।

LG AC 2023 लाइनअप के सबसे खास फीचर्स   

1 एआई+ड्यूल इनवर्टर- यह आपकी लाइफस्टाइल की विशेषताओं के साथ, एसी के उपयोग करने के ढंग को समझकर आपके अनुकूल कूलिंग सिस्टम को एडजस्ट करता है।

2 एआई कन्वर्टिबल 6 इन 1 – सुपर कन्वर्टिबल 6 इन 1 कूलिंग कंट्रोल के साथ एलजी ड्यूल कूल एसी का लाभ लेते हुए आप बिजली की बचत कर सकते हैं। आप न केवल अपनी जरूरत के अनुसार एसी की कूलिंग क्षमता को 100 फीसदी से 80 फीसदी, 60 फीसदी और 40 फीसदी तक कम कर सकते हैं, बल्कि तेजी से कूलिंग की आवश्यकता महसूस होने पर एसी की कूलिंग क्षमता को 110 फीसदी तक पहुंचा सकते हैं। एआई और एआई+ मोड से आप एसी को अपने आप विभिन्न मानकों पर नियंत्रित करने के लिए छोड़ सकते हैं। इससे यह एसी यूजर को मौसम के अनुकूल परफेक्ट कूलिंग प्रदान करता है।

3 प्लासमास्टर आयोनाइजर++-यह एक क्रांतिकारी तकनीक है, जिससे एसी से चिपकने वाले 99.9 फीसदी बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। यह आपके कमरे की बदबू को भी दूर करता है।

4 विराट मोड– एलजी ने हाईक्वॉलिटी की एयरकंडीशनिंग की सुविधा कोपेश किया है। यह विराट मोड का नेक्सट लेवल है, जिसमें कम से कम 110 फीसदी कूलिंग की क्षमता है। इससे आपको अनिश्चित काल तक ठंडक मिलती है, जिससे आपके कमरे में पंखे की जबर्दस्त स्पीड के साथ लगातार ठंडी हवा आती है। इससे यूजर को ज्यादा से ज्यादा आराम मिलता है।

कीमत और उपलब्धता-

एलजी स्प्लिट एसी (LG Split AC) की नई रेंज विभिन्‍न क्षमताओं और स्टार रेटिंग कीमत में उपलब्ध होगी। 2023 लाइनअप के मॉडल की शुरुआत 33,490 रुपये से 72,990 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध होंगे।

तो वहीं एलजी विंडो इन्‍वर्टर एसी (LG Window Inverter AC) की कीमत 43,990 रुपये से 61,490 रुपये तक के बीच में रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button