LG Electronics ने शुरू किया विशाल रक्तदान अभियान, देशभर में लगाएगी 100 शिविर

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (LG Electronics) भारत में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बने उपकरणों को पेश करके तो चर्चा में बनी रहती है। इसके साथ ही कंपनी  कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (CSR) के जरिए भारत के लिए कई अच्छे कार्य भी करती रहती है।

पूरी दुनिया में हर वर्ष 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे (World Blood Donor Day) मनाया जाता है। इसी मौके पर एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने शुक्रवार 16 जून को एक विशाल रक्‍तदान अभियान लॉन्च किया है।

इस कार्यक्रम में नोएडा के एडिशनल डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ पुलिस शक्ति मोहन अवस्‍थी (Shakti Mohan Awasthi) मुख्‍य अतिथि  के रूप में उपस्थित हुए। डीसीपी के साथ एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया के एमडी होंग जु जीयोन (Hong Ju Jeon) ने इस रक्‍तदान अभियान का उद्घाटन किया।

यह कार्यक्रम छह से आठ हफ्तों तक चलेगा। इस अभियान को एलजी देशभर में अपने 51 कार्यालयों में चलाएगी। इसका लक्ष्‍य रोटरी क्‍लब, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के साथ राज्‍य तथा जिले के विभिन्‍न अस्‍पतालों और ब्‍लड बैंक्‍स के साथ मिलकर पूरे भारत में 100 कैम्‍प आयोजित करना है।

भारत में एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (LG Electronics) ने 26 वर्ष पूरे कर लिए हैं। ऐसे में कंपनी ने“लाइफ इज़ गुड व्‍हेन लाइफ इज शेयर्ड” की अपनी नई थीम बनाई है। यह रक्तदान अभियान भी इसी थीम के तहत किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 2019 में भी एलजी इंडिया ने भारत की 71 जगहों पर रक्‍तदान अभियान शुरू किया था। इसकी सफलता को देखते हुए एलजी ने इस साल देश में 100 कैम्‍प लगाने का निर्णय लिया है।

इस विशाल रक्‍तदान अभियान के माध्‍यम से कंपनी रक्‍तदान के महत्‍व पर जागरूकता बढ़ाना चाहती है और लोगों को इस महान काम में सक्रियता से भाग लेने के लिये प्रेरित करना चाहती है।

इस अवसर पर एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया (LG Electronics India) के एमडी होंग जु जीयोन (Hong Ju Jeon) ने कहा, “एक विशाल रक्‍तदान अभियान का आयोजन हमारे लिये सिर्फ कोई इवेंट नहीं है; यह समाज की भलाई के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता की झलक है। हमारा मानना है कि रक्‍तदान के लिये आगे आकर हम अनगिनत जानें बचा सकते हैं। खून की हर बूंद मायने रखती है और इस पहल के माध्‍यम से हम इस महान कार्य में शामिल होने के लिये लोगों को प्रेरित करने का संकल्‍प रखते हैं। हम आने वाले वर्षों में लोगों को जागरूक करते हुए यह पहल जारी रखेंगे। ”

तो वहीं नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (Shakti Mohan Awasthi) ने कहा “हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की रक्तदान शिविर पहल के लिए उनकी हार्दिक सराहना करते हैं। हम इस नेक काम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और इस जीवन रक्षक प्रयास में भाग लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हैं। आइए हम जीवन बचाने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए एकजुट हों।”

रक्तदान अभियान के लिए एलजी विशेषज्ञों के साथ जागरूकता सत्रों का संचालन भी करा रही है, ताकि रक्‍तदान के सम्‍बंध में किसी भी प्रकार की लोगों की चिंता और गलतफहमी को दूर किया जा सके।

 

Related Articles

Back to top button