Good News: PUBG और BGMI के दीवानों के लिए आ रही है एक नयी धाकड़ गेम, जानिए इसके बारे में

नई दिल्‍ली, कृतार्थ सरदाना। मोबाइल गेम के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। लोकप्रिय मोबाइल गेम BGMI (Battlegrounds Mobile India) की निर्माता कंपनी ड्रीमोशन और क्रॉफ्टन इंक ने Road To Valor Empires के नाम से एक नयी गेम को जल्द लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने इस गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा कर दी है।

नयी गेम सन 2019 में आई रोड टू वेलोर: वर्ल्‍ड वार II का अगला एडिशन है, जिसे अब तक मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। नयी गेम एक रियल-टाइम प्लेयर-वर्सेस-प्लेयर (PvP) स्ट्रैटेजी गेम है।

बड़ी बात यह है कि कंपनी ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए गेम का भारतीय एडिशन तैयार किया है। इसमें गैमर्स को पूरी तरह से हिंदी भाषा के सपोर्ट के साथ कई नए अपडेट मिलेंगे।

क्राफ्टन की ओर से भारत के लिए पहला कैजुअल गेम रोड टू वेलोर: एम्पायर्स मेंपौराणिक गार्डियन्‍स और सैनिकों की कमान संभालते हुए प्‍लेयर्स सेना बनाने और रोमांचकारी लड़ाई जीतने का साहसिक खोज शुरू करते हैं। हिंदी यूज़र इंटरफेस के साथप्‍लेयर्स विभिन्न सभ्यताओं के साथ खेलते हुए एक आकर्षक विजुल जर्नी का आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा एक्‍सक्‍लूसिव भारत-विशिष्ट अपडेट में कस्टम रूम्‍स बनाने का विकल्प भी शामिल होगा जहां यूज़र्स होस्‍ट कर सकते हैंदेख सकते हैं और साथी गेमर्स के साथ मिलकर खेल भी सकते हैं। भारतीय यूज़र्स के लिए विशेष रिवॉर्ड्स के साथ नया वैकल्पिक स्टार्टर पैक 29 रुपये से शुरू होगा।

अद्भुत ग्राफिक्समनोरम म्‍यूजिक और उपयोग में आसान कंट्रोल्‍स के साथरोड टू वेलोर: एम्पायर्स हार्डकोर और कैजुअल दोनों तरह के गेमर्स के लिए समान रूप से शानदार अनुभव प्रदान करता है। हिंदी में उपलब्ध होने के बाद गेम बाद में अन्य भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगी।

क्राफ्टन, इंक इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल शॉन ने कहा, ‘‘हम अपने प्यारे भारतीय ऑडिएंस के लिए एक अच्छा सरप्राइज़ पर काम कर रहे हैं और भारतीय बारीकियों और लोकल कस्‍टमाइजेशंस के साथ रोड टू वेलोर: एम्पायर्स लाने के लिए उत्साहित हैं।

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘हम भारतीय दर्शकों के लिए प्रतिबद्ध हैं और नए तथा रोमांचक गेम लाते रहेंगे जो हमारे भारतीय गेमर्स को रोमांचित करेंगे।’’

ड्रीमोशन के सीईओ जूनयंग ली ने कहा, ‘‘रोमांचकारी बड़े पैमाने के वार्स और होस्‍ट ऑफ कैरेक्‍टर्स के साथ, हम यूज़र्स को गेम का अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। नया कस्टम रूम फीचर भारत में कैजुअल प्‍लेयर्स को आमंत्रित करने और त्वरित 2v2 मैचों में शामिल होने या यहां तक कि टॉप व्‍लेयर्स को देखने में मदद करेगा। हम नई सभ्यताओं, स्थानीय कैरेक्‍टर्स और फीचर्स को लाएंगे जो हमारे प्‍लेयर्स को चैलेंज देंगे और उत्साहित करेंगे। और उम्मीद है कि भारत में वीरता के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए विशाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इसे ई-स्पोर्ट्स में तैयार किया जाएगा!’’

नयी रोड टू वेलोर एम्पायर्स गेम को अब यूजर्स Google Play और Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार यह गेम देश में मार्च 2023 में खेलने के लिए उपलब्ध होगी।

Related Articles

Back to top button