Earthquake in Japan: नए साल के पहले ही दिन जापान में आया तगड़ा भूकंप, सुनामी का भी जारी हुआ अलर्ट

जापान में नए साल के पहले दिन ही एक शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए। इसे रिएक्‍टर पैमाने पर 7.4 मापा गया। जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रांतों के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है।

माना जा रहा है कि पांच मीटर ऊंची सुनामी इशिकावा प्रान्त के नोटो तक पहुंच रही है। जापान की मीडिया एजेंसी एनएचके ने खबर दी है कि इशिकावा प्रान्त में वाजिमा शहर के तट पर एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठी। होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी तरह की गडबडी की जाँच कर रहा है।

जापान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और आपातकालीन संपर्क के लिए फोन नम्‍बर और ई-मेल आईडी जारी की हैं। भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन – हेल्‍पलाईन नंबर जारी किए गये हैं जो इस प्रकार हैं- 81-80-3930-1715, 81-70-1492-0049, 81-80-3214-4734,81-80-6229-5382, और 81-80-3214-4722.

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारतीय दूतावास संबद्ध अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है। लोगों से कहा गया है कि वे स्‍थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button