Delhi Services Bill: मीनाक्षी लेखी बोली केंद्र को संसद में कानून बनाने का पूरा अधिकार, मनोज तिवारी ने कहा विपक्ष का मुख्य उद्देश्य संसद को बाधित करना है

केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि केंद्र सरकार को संसद में कानून बनाने का पूरा अधिकार है। केंद्र के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने के बाद संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले में ऐसी कोई विशेष धारा का जिक्र नहीं है जो केंद्र को ऐसा कानून बनाने से रोकती हो। उन्होंने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों से इनकार किया कि केंद्र दिल्ली में चुनी हुई सरकार को बदलने की कोशिश कर रहा है।

विपक्ष द्वारा उठाए गए संघीय ढांचे के मुद्दे पर मीनाक्षी लेखी ने स्पष्ट किया कि भारतीय संविधान ने संघीय ढांचे को मान्यता नहीं दी है, बल्कि अर्ध-संघीय ढांचे को मान्यता दी है, जिसमें हमेशा केंद्र की प्रधानता होती है।

विपक्ष की आलोचना करते हुए भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष का मुख्य उद्देश्य संसद को बाधित करना है। उन्होंने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के बाद बिल संसद में पेश किया गया है ,उन्होंने सवाल किया कि वे अब इस मुद्दे पर संसद में क्यों हंगामा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button