भारत में तेज़ी से फैल रहा है 5जी नेटवर्क, अब तक 3 लाख से अधिक मोबाइल टावर्स हो चुके हैं स्थापित

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि 5जी सेवाएं शुरू होने के 10 महीने के भीतर टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने पूरे देश में तीन लाख से अधिक 5जी मोबाइल टावर्स स्थापित किए हैं।

5जी सेवाओं की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। एक ट्वीट में श्री वैष्णव ने कहा कि अब तक 714 जिलों में 5G साइटें स्थापित की जा चुकी हैं।

आंकड़ों के अनुसार, सेवा शुरू होने के पांच महीने के भीतर एक लाख और आठ महीने के भीतर दो लाख साइटें स्थापित की गईं।

Related Articles

Back to top button