शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे का 91 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, भारत सरकार तीनों पद्म पुरस्‍कारों से कर चुकी है सम्‍मानित

जानी-मानी शास्‍त्रीय गायिका स्‍वर योगिनी डॉ. प्रभा अत्रे का शनिवार सुबह पुणे में निधन हो गया। वे 91 वर्ष की थीं। उन्‍हें आज सवेरे हृदय गति रुक जाने के कारण अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया।

डॉ. अत्रे के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है। हिन्‍दुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत के किराना-घराना से सम्‍बंध रखने वाली डॉ. अत्रे को भारत सरकार ने तीनों पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया था।

शास्‍त्रीय संगीत के अलावा वे शिक्षक, शोधकर्ता, कम्‍पोजर और लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल रमेश बाएस, मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस तथा अजीत पवार और विभिन्‍न क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्‍तियों ने डॉ. अत्रे के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

Related Articles

Back to top button