Acer ने रखा घरेलू उपकरणों के बाज़ार में कदम, टीवी के साथ लॉन्च किए नए AC और वॉशिंग मशीन

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। एसर (Acer) कंपनी यूं तो कंप्यूटर और टैबलेट जैसे गैजेट्स बनाने के लिए जानी जाती है। लेकिन कंपनी ने भारत में टीवी बनाने के लिए इंडकल टेक्‍नोलॉजीज (Indkal Technologies) को लाईसेंस दिया था। जिसके बाद इंडकल लगभग पिछले 2 वर्षों से एसर ब्रांड के नाम से भारत में टीवी बनाकर बेच रही है।

अब टीवी के बाद एसर ब्रांड से ही इंडकल ने घरेलू उपकरणों के बाज़ार में कदम रखा है। इसकी शुरुआत एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और वॉशिंग मशीन (Washing Machine) के साथ हुई है। इसी के साथ कंपनी ने प्रीमियम रेंज में W Series QLED स्मार्ट टीवी (Smart Tv) मॉडल और 65 इंच तथा 75 इंच के दो बड़े साइज के टीवी भी लॉन्‍च कर दिये हैं। नए टीवी रेंज की लॉन्‍च से कंपनी का मकसद अपनी स्मार्ट टीवी की रेंज को और मजबूत बनाना है। एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन की नई रेंज ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध होगी।

एसर (Acer) के घरेलू उपकरणों की नयी रेंज Quad और Halo जैसी दो अलग अलग सीरीज में उपलब्ध होगी। क्वाड सीरीज के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन सामान्य फीचर्स से लैस होंगे और यह किफायती दाम पर मिलेंगे। तो वहीं Halo सीरीज के एयर कंडीशनर्स और वॉशिंग मशीन प्रीमियम फीचर्स और सर्विसेज के साथ बाज़ार में उपलब्ध रहेंगे।

Acer Air Conditioner मॉडल्स 

एयर के यह नए एसी 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के तीन स्पिल्ट वैरिएंट्स में क्वॉड और हेलो सीरीज में उपलब्ध होंगे। इसमें सुपर चिल मोड, इनवर्टरटेक, 4-वे कन्वर्टिबल, एआई सेंस और कई बेहतरीन फीचर्स होंगे। स्प्लिट एसी विशेष तौर पर सीमित समय के लिए 27,999 रुपये की लॉन्‍च कीमत में उपलब्ध होंगे।

Acer Washing Machine मॉडल्स 

एसर ने सभी टॉप लोड वॉशिंग मशीन पेश की है जो 6.5 किलो, 7.0 किलो, 7.5 किलो और 8.0 किलो की क्षमता में मिलेगी। यह वॉशिंग मशीन कई प्रीमियम फीचर्स जैसे केयर टेक, बिल्टइन हीटर और एआईसेंस से लैस होगी। यह भी सीमित समय के लिए 13,499 रुपये की लॉन्‍च कीमत में उपलब्ध होगी।

 

एसर (acer) एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन की पूरी रेंज ई-कॉमर्स के साथ ऑफलाइन बाज़ार में भी उपलब्ध रहेगी।

एसर की Halo Series के एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीन महत्वपूर्ण और सर्वश्रेष्ठ प्रॉडक्ट्स हैं, जो इंडस्ट्री की बेहतरीन वॉरंटी और सर्विस के वादे के साथ उपभोक्ताओं को उपलब्ध होंगे।

एसर इनकॉरपोरेटेड (acer incorporated) के वाइस प्रेसिडेंट Jade Zhou ने कहा, “हम बड़े घरेलू उपकरणों के लिए इंडकल टेक्‍नोलॉजी के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार कर काफी खुश हैं। इंडकल ने एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीन की आकर्षक रेंज लॉन्च की है, जिसमें नए-नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके साथ ही ये इस्तेमाल करने में आसान और उपभोक्ताओं के लिए बहुत काम के है।”

 

इंडकल टेक्‍नोलॉजीज (Indkal Technologies) लिमिटेड के सीईओ आनंद दुबे (Anand Dubey) ने लॉन्‍च पर कहा, “2021 में एसर टेलीविजन (acer television) की पेशकश के बाद से हमें उपभोक्ताओं का जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला। इससे हमारी एसर के बड़े घरेलू उपकरणों के कारोबार की विस्तार की उम्मीदें बढ़ी हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज की खरीद करते समय भारतीय उपभोक्ता फीचर्स और सर्वश्रेष्ठ क्वॉलिटी के लिए ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहते हैं। इस ट्रेंड ने हमें काफी उत्साहित किया और बाज़ार के लिहाज से हमने बजट में फिट और क्वॉलिटी में हिट घरेलू उपकरणों का निर्माण किया है।”

Related Articles

Back to top button