Moto G04: मोटोरोला ने दिया सभी कंपनियों को बड़ा झटका, 7000 रुपये से कम में बाज़ार में उतार दिया नया स्मार्टफोन

कृतार्थ सरदाना। मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी04 (Moto G04) लॉन्च कर दिया है।  यह कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। लेकिन फिर भी इस फोन में कम कीमत में बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। आज गुरुवार 22 फरवरी से फोन की पहली सेल भी शुरू हो चुकी है। पहली सेल के दौरान फोन पर बंपर ऑफर भी मिल रहा है, जिससे यह फोन बहुत ही सस्ती कीमत में मिल रहा है।

Moto G04 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर 

मोटो जी04 (Moto G04) के दो अलग-अलग वेरिएंट पेश हुए हैं। दोनों फोन मोटोरोला (Motorola) की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी 22 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। फोन के 4 GB रैम, 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 8 GB रैम, 128 जीबी मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है।

पहली सेल के दौरान ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 4 जीबी वेरिएंट पर 350 रूपये और 8 जीबी वेरिएंट पर 400 रूपये की छूट मिल रही है। इससे 6,999 रूपये वाला फोन ग्राहकों को 6,649 और 7,999 वाला फोन 7,599 रूपये में मिल रहा है।

इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर फोन पर 750 रुपये से लेकर 5,800 रूपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

मोटोरोला (Motorola) की वेबसाइट पर तो क्रेडिट कार्ड के जरिये मोटो जी04 (Moto G04) फोन पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Moto G04 के फीचर्स

1 डिज़ाइन मोटो जी04 (Moto G04) फोन में कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन दिया है। फोन में 3D Acrylic Glass Finish मिलती है। फोन की मोटाई 7.9 एमएम और वजन मात्र 178.8 ग्राम है। यह फोन हरे (Sea Green), नीले (Satin Blue), काले (Concord Black) और नारंगी (Sunrise Orange) जैसे 4 आकर्षित रंगों में आया है।

2.प्रोसेसर मोटोरोला (Motorola) ने अपने इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

3.डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से एचडी प्लस (HD+) डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने फोन में 90 hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है। इसके अलावा फोन में 537 निट्स की पीक ब्राइटनेस और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

4.रैम और मेमोरी- इस फोन के 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 अलग-अलग वेरिएंट आए हैं। 4 जीबी वेरिएंट में 4 जीबी की अतिरिक्त वर्चुअल रैम और 8 जीबी वेरिएंट में अतिरिक्त 8 जीबी की वर्चुअल रैम मिलेगी। इससे यूजर्स 16 जीबी तक की रैम में फोन को चला सकेंगे।

5.कैमरा मोटो जी04 (Moto G04) स्मार्टफोन में 16 MP का सिंगल AI कैमरा फ्लैश के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा पंच होल फॉर्मेट में लगाया गया है। फोन में कैमरे के लिए विभिन्न प्रकार के मोड्स भी दिए गए हैं।

6.बैटरी इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी लगाई गयी है। फोन के डिब्बे में 15W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।

7.ओएस – यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 (Android 14) के साथ आया है जो इस रेंज का एक और आकर्षित फीचर है।

8 अन्य फीचर्स– यह एक 4G स्मार्टफोन है। मोटोरोला (Motorola) के सभी फोन की तरह इसमें भी डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) से लैस स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन को पानी की बूंदों से सुरक्षा दिलाने के लिए इसका वाटर रिप्लेंट डिजाइन तैयार किया गया है। इसके लिए फोन को IP52 की रेटिंग भी मिली है।

यह भी पढ़ें- Moto G34 5G: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं दमदार, इस दिन से हो रही है सेल शुरू

Related Articles

Back to top button