Mera Balam Thanedaar: कभी साड़ी पहनने में नहीं थी दिलचस्पी, अब बांधनी साड़ियों ने श्रुति चौधरी को बना दिया दीवाना

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

भारतीय महिलाओं के पारंपरिक और पसंदीदा पहनावे साड़ी को सीरियल्स भी कितना बढ़ावा दे रहे हैं,इस बात का पता हाल ही में अभिनेत्री श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) की बात से भी लगा। श्रुति (Shruti Choudhary) कलर्स चैनल (Colors Channel) के ‘मेरा बलम थानेदार’ (Mera Balam Thanedaar) में बुलबुल की भूमिका में है। कहानी में बुलबुल और वीर (शगुन पांडे) की शादी अब एक नए मोड पर जा रही है।

श्रुति (Shruti Choudhary) कहती है-‘’मुख्य भूमिका में यह मेरा पहला सीरियल है। लेकिन इस सीरियल की मेरी एक बड़ी उपलब्धि यह भी है कि मैंने साड़ियाँ पहनना सीख लिया है। इस काम में मेरी मदद की सीरियल में मेरी माँ की भूमिका कर रही आस्था चौधरी ने। पहले मुझे साड़ी पहनना नहीं आता था। क्योंकि साड़ियों में मेरी खास दिलचस्पी भी नहीं थी। लेकिन सीरियल में विभिन्न किस्म की पारंपरिक बांधनी साड़ियाँ (Bandhani Saree) पहनते-पहनते मैंने महसूस किया कि साड़ियों की सुंदरता और इस पहनावे का जवाब नहीं। साड़ी पहनने के बाद मुझे सुखद अनुभूति तो होती ही है। साथ ही अपनी जड़ों से जुडने का अहसास भी।‘’

यह भी पढ़ें- Showtime: फिल्मी दुनिया के कई राज खोलेगी नई वेब सीरीज ‘शोटाइम’, जानिए कब, कहां आएगी और कौन से सितारें हैं इसमें

Related Articles

Back to top button