Showtime: फिल्मी दुनिया के कई राज खोलेगी नई वेब सीरीज ‘शोटाइम’, जानिए कब, कहां आएगी और कौन से सितारें हैं इसमें

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

फ़िल्मकार करण जोहर (Karan Johar) पर फिल्मों में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन दिलचस्प यह है कि इस विषय को अब स्वयं करण जोहर (Karan Johar), अपनी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ (Showtime) में दिखाने जा रहे हैं। जिसमें फिल्म संसार के पर्दे के पीछे की कई ऐसी कहानियाँ दिखाई जाएंगी, जो दर्शकों को झकझोर देंगी।

Showtime कब, कहाँ आएगी और कौन-कौन हैं इसमें

‘शोटाइम’ (Showtime) 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर प्रदर्शित होगी। जिसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), महिमा मकवाना (Mahima Makwana), मौनी रॉय (Mouni Roy), श्रिया शरण (Shriya Saran), राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal), विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज (Vijay Raaz) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

करण जोहर (Karan Johar) के धर्मेटिक एंटरटेंमेंट (Dharmatic Entertainment) से बनी इस सीरीज के निर्देशक मिहिर देसाई (Mihir Desai) और अर्चित कुमार (Archit Kumar) हैं। जबकि इसकी पटकथा सुमित रॉय, मिथुन गंगोपाध्याय और लारा चाँदनी ने लिखी है।

सुमित रॉय (Sumit Roy) कहते हैं-‘’सीरीज दिखाएगी कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती। कहानी का बड़ा हिस्सा फिल्म नगरी की वास्तविक कहानियों से लिया गया है। इसमें फिल्मी दुनिया के कई राज खोले गए हैं। दर्शक पहचानने की कोशिश करेंगे कि किसकी कहानी दिखाई जा रही है।‘’

जबकि हाशमी (Emraan Hashmi) का कहना है’’ मैंने 20 बरसों के अपने करियर में ऐसी स्क्रिप्ट नहीं देखी। मेरा रघु खन्ना का किरदार कुछ मुश्किल जरूर रहा लेकिन वह काफी कुछ सीखाता है। यह सीरीज बॉलीवुड की कई सच दिखाएगी।‘’

उधर करण (Karan Johar) कहते हैं-‘’इसमें फिल्म संसार की चकाचौंध के साथ यह भी दिखाया है कि किसी शो या फिल्म बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है। सेट के पीछे क्या क्या खेल और चुनौतियाँ होती हैं। मैं कह सकता हूँ कि इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई रंगों को दिखाया गया है। इसमें थोड़ा थोड़ा सब कुछ है।‘’

Related Articles

Back to top button