सम्राट शंकर जन्माष्टमी महोत्सव पर दिखाएंगे दिल्ली में अपना भव्य मायाजाल, देश के नंबर वन जादूगर के रोहिणी और पीढ़ागढ़ी में दो मेगा शो

कृतार्थ सरदाना। देश के नंबर वन जादूगर सम्राट शंकर के जादुई कारनामों को, दिल्ली के लोगों को फिर से देखने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हाल ही में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा के विभिन्न शहरों में धूम मचाने के बाद सम्राट शंकर ने फिर दिल्ली का रुख किया है। उससे पहले जून में शिमला में 18 दिन शो करके शंकर ने शिमला का दिल जीत लिया था।

सम्राट शंकर के दिल्ली में अब दो शो हैं। एक, 2 सितंबर को रोहिणी में और दूसरा, 4 सितंबर को पीढ़ागढ़ी में।

पहला मेगा शो जन्माष्टमी महोत्सव के तहत, 2 सितंबर को शाम 8 बजे रोहिणी के प्रसिद्द जापानी पार्क में होगा। जिसका आयोजन समृद्द समाज फाउंडेशन और श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली के बड़े जन्माष्टमी समारोहों में इस कार्यक्रम की चर्चा पूर्व वर्षों में भी रही है। इसीलिए भारी भीड़ जुटने की संभावनाओं के देखते हुए, इस बार भी इसकी तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है।

जबकि सम्राट शंकर का दूसरा शो 4 सितंबर को पीढ़ागढ़ी चौक पर स्थित ‘द मैडन क्राउन बेंक्वेट हाल’ में शाम 6 से 8 बजे के बीच होगा। इसका आयोजन अग्रवाल वैश्य वेल्फेयर ट्रस्ट शालीमार बाग और अभी तक स्वाभिमान फाउंडेशन शाहदरा, द्वारा हो रहा है। इस शो में संस्था के सदस्यों के लिए प्रवेश फ्री पास से है। जबकि अन्य के लिए प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क है।

जादूगर शंकर कहते हैं- ‘’दिल्ली में अपने जादुई शो करके मुझे हमेशा काफी खुशी होती है। करीब 20 साल पहले हमने दिल्ली के गांधी मेमोरियल हाल में लगातार 100 शो करने का जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे अभी तक देश का कोई भी कलाकार नहीं तोड़ पाया है। जन्माष्टमी के मौके पर भी पश्चिमी दिल्ली में हमारे कई बरसों से लगातार शो हों रहे हैं।‘’

‘’अभी गत मई में दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में  आयोजित हमारे शो में जो अपूर्व भीड़ जुटी वह अविस्मरणीय है। दर्शकों-प्रशंसकों का अपने प्रति यह प्रेम और उत्साह देख मैं अभिभूत हूँ। जिसके लिए मैं प्रशंसकों का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूँ। उनका यह प्रेम यूं ही बना रहे।‘’

Related Articles

Back to top button