PM Modi Birthday: पीएम मोदी जन्मदिन वाले दिन भी दिखेंगे भरपूर एक्शन में, करेंगे इन योजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज रविवार 17 सितंबर को 73 वां जन्मदिन है। आज विश्वकर्मा जयंती भी है और इस अवसर पर पीएम मोदी नई दिल्ली के इंटरनेशनल कन्वेंशन एण्ड एक्सपो सेंटर, यशोभूमि में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक शिल्प से जुडे लोगों को सशक्त बनाने पर महत्व दिया है।
इस योजना का उद्देश्य न केवल देशभर के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है, बल्कि स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति तथा विविध विरासत को जीवित और समृद्ध रखना भी है। पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक शिल्प-कलाओं को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहाँ दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर-यशोभूमि राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यशोभूमि’ में विश्व स्तरीय बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनियों की मेजबानी की जा सकेगी। यह दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन और प्रदशर्नी सुविधा स्थलों में से एक है। 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम हैं। इनमें मुख्य सभागार, भव्य बॉलरूम और 11 हजार प्रतिनिधियों के बैठने की कुल क्षमता वाले 13 बैठक कक्ष शामिल हैं। कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया स्क्रीन है। इसके मुख्य सभागार में करीब छह हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।
इसके साथ ही पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 तक के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। ‘