म्यांमार की सेना ने नागरिकों पर किए हवाई हमले, 100 से ज्यादा लोग मरे, संयुक्त राष्ट्र ने भी की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने म्यांमार में हुए हवाई हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक न्यूज लेटर में कहा गया है कि म्यांमार के पश्चिमोत्तर भाग में विपक्ष के ठिकाने पर हुए इस हवाई हमले में कम-से-कम सौ लोग मारे गए है।

गुतेरस ने सुरक्षा परिषद के प्रावधान 2669 के अनुरूप म्यांमार के सैन्य शासन से आम लोगों के खिलाफ हिंसा रोकने की अपील की है। रायटर्स ने खबर दी है कि सैन्य सरकार के हाल के हवाई हमलों में मंगलवार का हमला सबसे भयानक था।

म्यांमार की नेशनल यूनिटी सरकार के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने कहा कि म्यांमार की वायुसेना ने पाजिगी गांव पर कई बम गिराए जहां विपक्षी आंदोलन से संबंधित सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे।

अमरीका और यूरोपीय संघ ने भी हवाई हमले की निंदा की है। अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि मौजूदा सैन्य सरकार को लोगों के जीवन की कोई चिंता नहीं है। यूरोपीय संघ ने कहा है कि दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रवक्ता जॉ मिन तुन ने गांव पर हवाई हमले करने की बात स्वीकार की। लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार विरोधी सेना- पीपुल्स डिफेंस फोर्सेस द्वारा जमा किए गए विस्फोटकों में हुए धमाके से लोग मारे गए। उन्होंने आम लोगों की मौत के लिए पीडीएफ को जिम्मेदार ठहराया।

Related Articles

Back to top button