CBSE 10th Result 2024: 12वीं के बाद 10वीं के भी आए परिणाम, छोरियों ने फिर पीछे छोड़ा छोरों को

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 93.60 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए जबकि 12वीं में 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

सीबीएसई की ओर से जारी बयान के मुताबिक दसवीं कक्षा में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है। परीक्षा में 93.60 फीसदी छात्र और 94.75 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं है। छात्रों की तुलना में 2.04 फीसदी अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन सभी छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया है।

2023 के मुकाबले 0.48 फीसदी बेहतर

सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम साल 2023 के मुकाबले 0.48 फीसदी बेहतर रहा है। पिछले साल 10वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा था, जो इस साल बढ़कर 93.60 फीसदी रहा है। इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने भाग लिया है। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, जानिए इस बार किसने मारी बाज़ी

Related Articles

Back to top button