माणिक साहा लगातार दूसरी बार बने त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री, होली के दिन ली शपथ

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता डॉक्‍टर माणिक साहा आज 8 मार्च को दोबारा त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। डॉक्‍टर साहा को राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य ने आज राजधानी अगरतला में आयोजित भव्‍य समारोह में पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा, मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह, अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू, सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग , केंद्रीय राज्‍यमंत्री प्रतिमा भौमिक, भाजपा के राज्‍यसभा सांसद  बिप्‍लब कुमार देब और पूर्वी त्रिपुरा की लोकसभा सांसद रेवती त्रिपुरा भी उपस्थित रहे।

समारोह में लगभग नौ विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें रतनलाल नाथ, प्राणजीत सिंह राय, शांतन चकमा, सुशांत चौधरी, सुधांशु दास, टिंकू राय, विकास देब वर्मा और गठबंधन के सहयोगी दल आईपीएफटी के विधायक शुक्‍लचरण नाओतिया शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button