Lenovo Tab M10 5G: लेनोवो ने बाज़ार में उतारा नया 5G टैबलेट,12 घंटे तक देख सकेंगे वीडियो, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

कृतार्थ सरदाना। Lenovo ने भारत में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab M10 5G लॉन्च कर दिया है। अपने नाम अनुसार यह 5G नेटवर्क पर काम करने वाला एक टैब है। इस कारण यह टैब बाज़ार में मौजूद अन्य 4G टैब से अलग है। अच्छी बात यह भी है कि चीनी कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G Mobile प्रोसेसर लगाया है, जिससे इस टैब में भी 5G स्मार्टफोन की तरह ही तेज़ स्पीड मिल सकेगी।

लेनोवो इंडिया (Lenovo India) के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइसेज के प्रमुख सुमति सहगल (Sumati Sahgal) ने कहा, “लेनोवो (Lenovo) 5G युग को आगे बढ़ाने के लिए टैब एम10 5जी (Lenovo Tab M10 5G) को लॉन्च कर भारत में अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए उत्साहित है। यह टैब पीक आवर्स के दौरान भी 5जी के साथ हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। हमारा यह नया टैब भारतीय टैबलेट यूजर्स की सभी डिजिटल जरूरतों को पूरा करता है।”

Lenovo Tab M10 5G के फीचर्स

1. डिस्प्ले-  इस टैब में 10.61 इंच की LCD स्क्रीन से 2K पर डिस्प्ले मिलेगा। इस टैब में 1200 x 2000 पिक्सेल पर resolution मिलेगा। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

2. प्रोसेसर- लेनावो (Lenovo) ने नए टैब में Qualcomm Snapdragon 695 5G ओक्टा कोर मोबाइल प्रोसेसर लगाया है।

3. रैम और मेमोरी- लेनावो (Lenovo) ने नए टैब एम10 5जी (Tab M10 5G) के 4 जीबी रैम और और 6 जीबी रैम वाले दो मॉडल बाज़ार में उतारे हैं। तो वहीं दोनों ही मॉडल में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

4. कैमरा- इस टैबलेट में 13 MP का बैक कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

5. बैटरी-  टैब एम10 5जी (Lenovo Tab M10 5G) में कंपनी ने 7,700 mAh की बैटरी लगाई है। इसमें 20 W की टाइप सी चार्जिंग दी गई है। लेनावो (Lenovo) के अनुसार टैब में 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 11 घंटे का इंटरनेट ब्राउज़िंग टाइम और 55 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम मिल सकेगा।

6. रंग-  यह टैब Abyss Blue कलर में बाज़ार में आया है। इसके साथ मिलने वाला केस भी इसी रंग का है।

7. ओएस- यह टैब एंड्रॉइड 13 (Android 13) के साथ पेश हुआ है।

8. अन्य फीचर्स- लेनावो टैब एम10 5जी (Lenovo Tab M10 5G) में pen plus stylus का सपोर्ट भी दिया है। डुअल स्पीकर्स लगे हुए हैं जो डॉल्बी एटमोस (Dolby Atmos) तकनीक से लेस है। इसका वजन 490 ग्राम है। इसमें वॉइस कॉलिंग का विकल्प भी मौजूद है। इसमें ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक, नैनो सिम और एसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।

Lenovo Tab M10 5G कीमत और उपलब्धता

लेनावो टैब एम10 5जी (Lenovo Tab M10 5G) के 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 24,999 रूपये और 6 जीबी रैम मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। यह दोनों मॉडल अब बिक्री के लिए बाज़ार में भी उपलब्ध हो चुके हैं। ग्राहक लेनावो टैब एम10 5जी को लेनावो के आधिकारिक स्टोर (Lenovo Store) के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) और एमेज़ोन (Amazon) जैसे ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button