Lenovo ने शुरू किया बैक टू स्कूल ऑफर, मिल रहा है लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट

कृतार्थ सरदाना। कंप्यूटर-लैपटॉप और टैबलेट बनाने वाली शीर्ष कंपनी में से एक लेनोवो (Lenovo) ने भारत में बैक टू स्कूल (BTS Back To School) ऑफर की घोषणा की है। स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। आज के डिजिटल इंडिया के दौर में सभी विद्यार्थी पढ़ाई के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते ही हैं।

ऐसे में नई क्लास में आने के बाद छात्र नई किताबें तो लेते हैं, लेकिन अगर उनका लैपटॉप खराब हो जाता है तो वो नए सत्र में लैपटाप भी नया खरीदते हैं।

अब लेनोवो बैक टू स्कूल ऑफर (Lenovo Back To School Offer)  के तहत कंपनी अपने लैपटॉप और एक्सेसरीज पर कई तरह के डिस्काउंट दे रही है। इससे छात्रों के साथ सभी लोगों के पास कम कीमत में कंपनी के बेहतरीन उपकरणों को खरीदने का अच्छा अवसर है।

ग्लोबल मार्केट रिसर्च कंपनी GFK के अनुसार, BTS (Back To School) सेल ओईएम (Original Equipment Manufacturer) के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण सेल का समय है। बता दें कि अन्य कंपनियों की तरह कंप्यूटर कंपनियों के लिए भी भारत में सर्वश्रेष्ठ सेल का समय सितंबर से नवंबर के बीच आता है। भारत में साल के इन 3 महीनों में दिवाली समेत कई त्यौहार आते हैं। कोविड प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2020 और 2021 को छोड़कर अप्रैल महीने में साल की कुल बिक्री में से 15 से 17 प्रतिशत रहती है।

Lenovo Back To School Offer क्या है?

लेनोवो के बैक टू स्कूल ऑफर शुरू हो चुके हैं और यह 15 मई 2023 तक सभी रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे। इस ऑफर में कंप्यूटर-लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

इतना ही नहीं कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने लैपटॉप/पीसी को एक नए डिवाइस के बदले में बेच सकते हैं और पुराने पीसी के मूल्य के ऊपर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा लेनोवो इस ऑफर के दौरान कंप्यूटर एक्सेसरीज पर भी आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक कोई गेमिंग पीसी या गैर-गेमिंग पीसी खरीदते समय एच100 गेमिंग हेडसेट/एम300 आरजीबी गेमिंग माउस या फायर पॉड्स निंजा जी311/600 बीटी साइलेंट माउस को सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं।

लेनोवो वारंटी बढ़ाने के लिए एक सीमित समय की पेशकश भी चला रहा है, जहां ग्राहक 2,999 रुपये में 19,990 रुपये की व्यापक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत ग्राहक तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी, तीन साल की प्रीमियम केयर और तीन साल की एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन (एडीपी) का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button