Lenovo Thinkstation P Series: लेनोवो ने किया धमाल, ब्रिटिश कार Aston Martin पर आधारित लॉन्च किए नए वर्कस्टेशन डेस्कटॉप, बिना स्क्रू के खुलेगा पूरा कंप्यूटर

कृतार्थ सरदाना। लेनोवो (Lenovo) कंपनी का नाम अच्छे कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट के साथ बेहतरीन वर्कस्टेशन के लिए भी जाना जाता है। लेनोवो (Lenovo) ने भारत में अपने 3 नए डेस्कटॉप वर्कस्टेशन- थिंकस्टेशन पी5 ThinkStation P5, थिंकस्टेशन पी7 ThinkStation P7 और थिंकस्टेशन पीएक्स (ThinkStation PX) के नाम से लॉन्च कर दिए हैं।

बड़ी बात यह है कंपनी ने अपनी इस नई वर्कस्टेशन रेंज में कई लाजवाब फीचर्स दिए हैं। इसी कारण वर्कस्टेशन के क्षेत्र में डेल (Dell) और एचपी (HP) जैसे अपने प्रतिद्वंदियों को लेनोवो (Lenovo) बेहद तगड़ी चुनौती देने जा रहा है।

लेनोवो के थिंकस्टेशन (Lenovo ThinkStation) की यह नयी रेंज परंपरागत वर्कस्टेशन (Workstation) से अलग है। कंपनी ने इस सीरीज के डिजाइन के लिए ब्रिटिश अल्ट्रा लक्जरी कार ब्रांड एस्टन मार्टिन (Aston Martin) के साथ साझेदारी की है।

एस्टन मार्टिन (Aston Martin) की डीबीएस ग्रैंड टूरर (DBS Grand Tourer) कार के फ्रंट में चेसिस 3डी ग्रिल डिज़ाइन (chassis’ 3D grill design) दिया जाता है। लेनोवो (Lenovo) ने भी इस कार से प्रेरणा लेकर अपनी नई थिंकस्टेशन सीरीज (Thinkstation Series) के सीपीयू की फ्रंट साइड पर यही डिजाइन रखा है।

लेनोवो (Lenovo) ने एयर बैफल्स और बड़े 3डी हेक्स वेंटिलेशन ओपनिंग्स को फिर से डिज़ाइन किया है। इसके साथ ही लेनोवो का पेटेंटेड ट्राई-चैनल कूलिंग सिस्टम वर्कस्टेशन में अधिकतम एयरफ्लो को सुनिश्चित करता है, जिससे सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और स्टोरेज अपने हाई लेवल पर भी आसानी से परफॉर्म करते रहे। वर्कस्टेशन में यूजर्स की आसानी के लिए सीपीयू का मॉड्यूलर डिजाइन फ्रंट एक्सेस ड्राइव के साथ बनाया गया है।

विभिन्न उद्योगों में भारीभरकम वर्कलोड को ध्यान में रखकर नई थिंकस्टेशन सीरीज में इंटेल (Intel)  की लेटेस्ट प्रोसेसर टेक्नॉलजी का प्रयोग किया है। इसी तरह ये वर्कस्टेशन NVIDIA RTX GPU पर काम करते हैं जो यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

बिना स्क्रू के खुलेगा वर्कस्टेशन

किसी भी डेस्कटॉप वर्कस्टेशन को खोलने के लिए एक स्क्रू की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन लेनोवो के इस नए वर्कस्टेशन (Lenovo Workstation) को आप बिना स्क्रू के खोल सकते हैं। कंपनी ने अपने विशेष रूप से लेनोवो थिंकस्टेशन पीएक्स (Lenovo Thinkstation PX) को इस प्रकार डिज़ाइन किया है, कि इसे आप बिना स्क्रू के ना सिर्फ डेस्कटॉप (Desktop) का कैबिनेट खोल सकते हैं, बल्कि उसमें लगे सभी पार्ट्स को भी सिर्फ 2 मिनट में ही अलग थलग कर सकते हैं।

दरअसल लेनोवो ने इन वर्कस्टेशन (Lenovo Workstation) का एक टूल-लेस चेसिस डिज़ाइन (Tool less chassis design) तैयार किया है। इससे यूजर्स को अपने वर्कफ़्लो के दौरान आवश्यकता होने पर सीपीयू में से रैम, पावर सप्लाई, आदि बाहर निकालने की सुविधा मिलती है। अच्छी बात यह भी है कि रैम, पावर सप्लाई आदि सभी पार्ट्स की आउटर साइड पर लेनोवो की मशहूर रेड लाइन बनी हुई है, जिसे दबाते ही पार्ट बाहर आ जाता है।

लेनोवो ने एस्टन मार्टिन का क्यों लिया सहयोग

लेनोवो (Lenovo) ने एस्टन मार्टिन (Aston Martin) का सहयोग इसलिए लिया क्योंकि लेनोवो का उदेश्य एक ऐसा वर्कस्टेशन (Lenovo Workstation) बनाने का था, जो एस्टन मार्टिन कार (Aston Martin car ) की तरह परफ़ोर्मेंस में तेज़ और दिखने में स्मार्ट हो। इन नए वर्कस्टेशन में लेनोवो (Lenovo) की प्रतिष्ठित लाल डिजाइन भाषा (Red Design Language) और एस्टन मार्टिन (Aston Martin) के डिजाइन का शानदार तरीकें से मिलन किया गया है।

लेनोवो इंडिया (Lenovo India) के वाणिज्यिक व्यवसाय के कार्यकारी निदेशक  (Executive Director, of Commercial Business) अजय सहगल (Ajay Sehgal) ने कहा, “हम नए डेस्कटॉप वर्कस्टेशन पेश करते हुए रोमांचित हैं, जिन्हें शक्तिशाली और पेशेवर प्रणालियों की आवश्यकता वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है।”

अजय सहगल (Ajay Sehgal) ने और अधिक समझाते हुए कहा “हमारी मशीनें वास्तुकला (architecture), वीएफएक्स, ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग और निर्माण से लेकर मीडिया और मनोरंजन सहित स्वास्थ्य देखभाल और लाइफ साइंस जैसे उद्योगों के परम बहुमुखी प्रतिभा के लिए बनाई गई हैं। एस्टन मार्टिन (Aston Martin) के सहयोगी डिजाइन प्रभाव के साथ, हमारा लक्ष्य पेशेवरों (प्रोफेशनल) को रचनात्मकता और उत्पादकता की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना है।

Lenovo ThinkStation PX के फीचर्स

थिंकस्टेशन पीएक्स लेनोवो (Lenovo ThinkStation PX)  का फ्लैगशिप वर्कस्टेशन (Workstation) है। हमने भी इस वर्कस्टेशन को लॉन्च के अवसर पर देखा। यह किसी भी कंपनी का अब तक का सबसे फ्लेक्सिबल वर्कस्टेशन है। इसके सीपीयू कैबिनेट में सभी पार्ट्स रिमूवेबल हैं।

यह वर्कस्टेशन 4th Gen Intel Xeon Scalable processor पर काम करता है। यह 120 सीपीयू कोर तक सपोर्ट करता है। पिछले मॉडल की तुलना में यह 53 प्रतिशत तेज़ परफार्मेंस देगा। चार डुअल-स्लॉट NVIDIA RTX 6000 Ada जनरेशन GPU के सपोर्ट के साथ, यह वर्कस्टेशन रचनात्मक फिनिशिंग और कंप्यूटर-एडेड इंजीनियरिंग (CAE) सिमुलेशन सहित सबसे जटिल वर्कफ़्लो को संभालता है।

थिंकस्टेशन पीएक्स (Lenovo ThinkStation PX)  में PCIe Gen 5 लेन के माध्यम से अल्ट्रा-फास्ट बैंडविड्थ के साथ 2TB तक DDR5 मेमोरी की सुविधा है, जो हाइब्रिड वर्कफ़्लो वातावरण में वर्चुअलाइजेशन की सुविधा प्रदान करता है।

Lenovo ThinkStation P7 के फीचर्स

लेनोवो थिंकस्टेशन P7 (Lenovo ThinkStation P7) में लेटेस्ट Intel Xeon W प्रोसेसर मिलता है जो एक ही सॉकेट में 56 कोर तक का सपोर्ट करता है। इससे यूजर्स को मल्टीथ्रेडेड कार्यों के दौरान भी काम करने में कोई परेशानी नहीं आती और सिस्टेम तीव्र गति से चलता रहता है। यह तीन डुअल-स्लॉट NVIDIA RTX 6000 Ada जनरेशन जीपीयू को सपोर्ट करता है।

कंपनी के अनुसार थिंकस्टेशन P7 कंटेंट निर्माताओं, आर्किटेक्ट्स, डिजाइनरों, इंजीनियरों और डेटा वैज्ञानिकों के लिए एक आदर्श वर्कस्टेशन है। यह उत्कृष्ट ग्राफिक्स, विज़ुअलाइज़ेशन, रीयल-टाइम रेंडरिंग, सीएई और एआई प्रदर्शन प्रदान करता है, जो इसे ऑटोमोटिव स्टाइलिंग और कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डाईनेमिक एनालिसिस से लेकर जटिल वीडियो उत्पादन और रेंडरिंग वर्कफ़्लो तक के कार्यों के लिए बनाया गया है।

Lenovo ThinkStation P5 के फीचर्स

थिंकस्टेशन P5 (Lenovo ThinkStation P5)  एक डेस्कटॉप वर्कस्टेशन (Desktop Workstation) का वर्कहॉर्स है। कंपनी के अनुसार यह विभिन्न उद्योगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया।  इस वर्कस्टेशन में  Intel Xeon W प्रोसेसर लगाया गया है जो 24 कोर तक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह दो NVIDIA RTX A6000 पेशेवर ग्राफिक्स कार्ड को भी सपोर्ट करता है।

यह वर्कस्टेशन बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (BIM), कॉम्प्लेक्स 3डी कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD), रियलिटी कैप्चर, जियोस्पेशियल विज़ुअलाइज़ेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स और एज डिप्लॉयमेंट सहित बड़े मॉडलिंग और कंप्यूटर रिसर्च कार्यों में सुविधा प्रदान करता है।

लेनोवो (Lenovo) के अनुसार नए थिंकस्टेशन पीएक्स, पी7, और पी5 वर्कस्टेशन को सबसे अधिक मांग वाले आईटी वर्कप्लेस को चलाने वाले प्रोफेशनल को ध्यान में रखते हुए बनाए हैं। लेनोवो (Lenovo) के कठोर मानक और परीक्षण के साथ थिंकस्टेशन डायग्नोस्टिक्स 2.0, थिंकशील्ड सपोर्ट और प्रीमियर सपोर्ट में अपग्रेड भी मिलेगा।

Lenovo ThinkStation Series की कीमत और उपलब्धता

लेनोवो थिंकस्टेशन पीएक्स (Lenovo ThinkStation PX) , पी7 (Lenovo ThinkStation P7) और पी5 (Lenovo ThinkStation P5) की कीमत 1,20,000 रुपये से शुरू होती है। इन तीनों वर्कस्टेशन की सेल शुरू हो चुकी है और यह लेनोवो (Lenovo)  की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर उपलब्ध भी ही चुके हैं। कंपनी तीन साल की वारंटी भी उपलब्ध करा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button