Lapcare ने 160W के डुअल टावर स्पीकर्स किए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी लैपकेयर (Lapcare) ने 160 वॉट के LTS 600 रैंप डुअल टावर स्पीकर्स को लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार यह म्यूजिक के अलग स्तर का अनुभव प्रदान करेंगे।

लैपकेयर के यह पार्टी स्पीकर्स हैं। इसके जरिये यूजर्स पार्टी कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार इन स्पीकर्स का बेस जबरदस्त है साथ ही साथ इसमें कुछ अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

Lapcare LTS-600  डुअल टावर 160W स्पीकर्स के फीचर्स

कंपनी ने इन स्पीकर्स में रिफ्लेक्स बेस डिज़ाइन दिया है। यह दिखने में स्लीक है हालांकि फिर भी इसमें एक शक्तिशाली ऑडियो आउटपुट मिलता है जो 150 W से अधिक है और दो वूफर के साथ  के साथ आता है।

कंपनी ने इसमें एफएम सपोर्ट भी दिया है। इसके साथ ही इसमें दो माइक्रोफोन पोर्टल भी दिये गए हैं। इसके अलावा LTS-600 टावर 160W स्पीकर्स में USB सपोर्ट के साथ कई कनेक्टिविटी के विकल्प भी उपलब्ध हैं। लैपकेयर ने इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है, जिससे आप अपने डिवाइस को तेजी से इस स्पीकर के साथ कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इन स्पीकर्स में 1.5-मीटर की केबल दी गयी है।

लैपकेयर के प्रबंध निदेशक अतुल गुप्ता  ने अपने नए स्पीकर्स के लॉन्च के अवसर पर कहा ”ये स्पीकर शक्तिशाली ऑडियो आउटपुट के साथ तैयार किए गए हैं और स्मूथ बेस टोन के साथ तेज़ बीट्स बजाने की क्षमता रखते हैं। मूल रूप से एक भारतीय ब्रांड होने के नाते, हम लोगों को एक साथ लाने में सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को समझते हैं”।

Lapcare LTS-600 RAMP Dual Tower Speakers की कीमत और उपलब्धता

LTS 600 रैंप डुअल टावर  स्पीकर्स की कीमत कंपनी ने 18,999 रुपये रखी है। यह ऑनलाइन के साथ सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर भी विशेष ऑफर के साथ उपलब्ध रहेंगे। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Related Articles

Back to top button