Jan Shakti Exibition: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ पर आधारित जन शक्ति कला प्रदर्शनी का किया अवलोकन, बताया अद्भुत, देखिए शानदार फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में जन शक्ति कला प्रदर्शनी का दौरा किया। प्रदर्शनी में पीएम के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के कुछ प्रसंगों पर आधारित कला के अद्भुत नमूनों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी के अपने इस दौरे के बारे में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट में जन शक्ति का दौरा किया। यह मन की बात के कुछ प्रसंगों पर आधारित कला के अद्भुत नमूनों की प्रदर्शनी है। मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है।”
इस दौरान जन शक्ति प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा, प्रसिद्ध क्यूरेटर डॉ. अलका पांडे और किरण नाडर के साथ प्रदर्शनी के सभी कलाकार मौजूद रहे।
बता दें कि क्यूरेटर डॉ. अलका पांडे द्वारा क्यूरेट की गई इस प्रदर्शनी में बारह उल्लेखनीय आधुनिक और समकालीन भारतीय कलाकारों को दिखाया गया है। प्रत्येक कलाकार ने जल संरक्षण एवं नारी शक्ति से लेकर कोविड एवं भारत; दुनिया के बारे में जागरूकता तक (कुल 12 विषयों) में से किसी एक विशिष्ट विषय पर अपनी कलाकृति का प्रदर्शन करके इस प्रदर्शनी में अपना योगदान दिया। इस प्रदर्शनी के अन्य विषयों में स्वच्छ भारत, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, भारतीय कृषि, योग एवं आयुर्वेद, भारतीय विज्ञान एवं अंतरिक्ष, खेल एवं सेहत, भारत @ 75 एवं अमृत काल और उत्तर-पूर्वी भारत का उत्सव मनाना शामिल हैं।
इस जन शक्ति प्रदर्शनी में जिन कलाकारों ने अपना योगदान दिया है, उनमें मनु और माधवी पारेख, आशिम पुरकायस्थ, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर और जगन्नाथ पांडा जैसे कुछ और नाम भी शामिल है।