Best Smartphones Under 10,000: कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। स्मार्टफोन आज हर किसी की ज़रूरत बन गया है। हालांकि किसी स्मार्टफ़ोन के लिए जितने पैसे खर्च करो उतना अच्छा स्मार्टफ़ोन मिल जाता है। लेकिन कई बार लोग इसी भ्रम में आकर ज़्यादा महँगा स्मार्टफ़ोन ले लेते हैं, जिससे उनका बजट गड़बड़ा जाता है। आज हम आपको 10,000 रुपये की रेंज में आने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफ़ोन बताने जा रहे हैं। ताकि अगर आपका नया फ़ोन लेने का बजट कम है, तो इस रेंज में आपको सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन मिल सकें।
ये हैं 10,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन
- Lava Blaze 2 – लावा ने हाल ही में ब्लेज़ 2 स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन में कंपनी ने Unisoc T616 प्रोसेसर लगाया है। फोन में 5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13 MP का मेन रियर कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें पंच होल कैमरा दिया है। इसके अलावा फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन लावा की आधिकारिक वेबसाइट के साथ एमेज़ोन पर भी 8,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
- Moto E13- मोटोरोला ने इस फोन में UniSoC T606 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है। इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन पर HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन में 13 MP का सिंगल बैक कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इस फोन का सबसे खास फीचर वॉटर रेसिस्टेंट है। मोटो ई 13 फोन के 2 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेजवाले 2 मॉडल आते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन के 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है।
- Samsung Galaxy F04- सैमसंग के इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर लगाया गया है।इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा लगा हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है। इस फोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।
- Itel P40- चीनी कंपनी Itel के इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें Unisoc प्रोसेसर लगाया गया है।इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है। इस फोन के 2 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज, 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 3 मॉडल आते हैं। एमेज़ोन पर 2 GB रैम मॉडल की कीमत 6,499 रुपये, 3 GB रैम मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4 GB रैम मॉडल की कीमत 7,899 रुपये है।
- Redmi A1- रेडमी के इस फोन में 52 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो A22 प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8 MP का मेन बैक कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है। एमेज़ोन पर फोन के 2 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,699 रुपये है।