Israel-Palestine War: भारत ने इस्राइल से अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए शुरू किया ऑपरेशन अजय

भारत ने इस्राइल से स्वदेश लौटने के इच्छुक अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि इसके लिए विशेष चार्टर उड़ान और अन्य इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा तथा कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस्राइल में भारतीय दूतावास ने कहा है कि उसने पंजीकृत भारतीय नागरिकों को आज की विशेष उड़ान के बारे में ईमेल किया है। दूतावास ने कहा है कि अन्य पंजीकृत लोगों को बाद की उड़ानों के लिए संदेश भेजे जायेंगे। दूतावास 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन के माध्यम से भारतीय नागरिकों की मदद कर रहा है। उसने लोगों से शांत और सतर्क रहने तथा सुरक्षा परामर्शों का पालन करने को कहा है।

इस्राइल और फ्लीस्तीन में जारी घटनाक्रम को देखते हुए स्थिति की निगरानी तथा जानकारी और सहयोग के लिए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। रामल्ला में भारतीय प्रतिनिधि के कार्यालय ने भी 24 घंटे कार्य करने वाली आपात हेल्प लाइन शुरू की है।

भारतीय नागरिक विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष से टॉल फ्री नम्बर 1 8 0 0 1 1 8 7 9 7 और फोन नम्बर 91-11 23012113, 91-11-23014104,91-11-23017905 और 919968291988 पर संपर्क कर सकते हैं। वे ईमेल situationroom@mea.gov.in. के माध्यम से भी सहयोग मांग सकते हैं।

इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास में भी आपात हेल्प लाइन स्थापित की गई है, जिस पर टेलीफोन नम्बर  972-35226748 , 972-543278392 पर बात की जा सकती है। इसके अलावा ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।

रमल्ला में स्थापित हेल्पलाइन से टेलीफोन नम्बर  970-592916418 और ई-मेल rep.ramallah@mea.gov.in  पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button