ICC World Cup 2023: AUS V/s SA: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा विश्व कप का फ़ाइनल मैच

ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया रविवार को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 49 ओवर और 4 गेंद में 212 रन पर आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47 ओवर और 2 गेंद में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।