शिक्षक, गैर शिक्षकों के लिए स्कूलों में एक साथ 10 हजार नौकरियां पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक

कृतार्थ सरदाना। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों) के लिए इन दिनों शिक्षक और गैर-शिक्षकों के लिए नौकरी पाने का एक बेहद सुनहरा अवसर भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से मिल रहा है। जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्य के साथ पीजीटी,टीजीटी  शिक्षकों और छात्रावास वार्डन सहित कुछ अन्य पदों के लिए 10 हज़ार से अधिक रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 है।

बता दें ये कुल 10391 पदों की भर्ती ‘एक लव्य आदर्श आवासीय विध्यालयों ( Eklavya Model Residential Schools EMRS) के लिए हैं।

जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन, जनजातीय विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा समिति (National Education Society for Tribal Students NESTS), एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (EMRS) के लिए यह शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का भर्ती अभियान चला रहा है।

जनजातीय विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा समिति ने निम्नलिखित पदों को भरने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कर्मचारी चयन परीक्षा (EMRS) 2023 के लिए 20.06.2023 और 19.07.2023 को अधिसूचना जारी की थी। भर्ती के लिए रिक्त पदों का विवरण निम्न प्रकार है –

पद रिक्तियाँ
प्रधानाचार्य 303
पीजीटी 2266
टीजीटी 5660
छात्रावास वार्डन (पुरुष) 335
छात्रावास वार्डन (महिला) 334
लेखाकार 361
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (जेएसए) 759
प्रयोगशाला सहायक 373
कुल 10391

 

इसके अलावा, “बी.एड डिग्री” जहां भी लागू हो, उसे “बी.एड डिग्री/ इंटीग्रेटेड बी.एड.-एमएड डिग्री” के रूप में पढ़ा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और प्रत्येक पद के लिए पाठ्यक्रम के साथ अन्य विवरण वेबसाइट https://emrs.tribal.gov.in/ पर उपलब्ध है।

राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल 18.08.2023 तक चालू रहेगा।

Related Articles

Back to top button