आयुषी खुराना ने 18 महीने बाद खाया माँ के हाथ का खाना
संगीता श्री। टीवी सीरियल्स की चकाचौंध रोशनी में कभी इसके सितारे कितने अंधेरे में चले जाते हैं, इसका एहसास हमको नहीं होता। हाल ही में स्टार भारत (Star Bharat) के शो ‘अजूनी’ (Ajooni) की मुख्य अभिनेत्री आयुषी खुराना (Ayushi Khurana) को शूटिंग से अचानक पाँच दिन की छुट्टी मिली तो वह पहले की तरह खुले आकाश में उड़ान भरने के लिए मचल उठी। आयुषी (Ayushi Khurana) घमासान बारिशों की परवाह किए बिना, झट से अपने होम टाउन बुरहानपुर के लिए निकल पड़ी।
आयुषी (Ayushi Khurana) बताती है-‘’ मैं पिछले डेढ़ साल से घर नहीं जा सकी थी। मैंने अपने परिवार को सरप्राइज़ देने के लिए रेल की चुपचाप टिकट बुक कराई और घर पहुँच गयी।”
“वहाँ जैसे ही मेरी माँ ने मुझे देखा तो उन्हें लगा वह कोई सपना देख रही हैं। उन्होंने मुझे गले लगाकर यकीन किया कि मैं सच में वहाँ हूँ। मेरे पापा जी नहाने गए हुए थे, मैं बाथरूम के बाहर चुपके से खड़ी हो गयी। जैसे ही वह बाहर निकले वह भी खुशी से उछल पड़े। मेरी बहन स्कूल से आई तो उसे भी सहसा यकीन नहीं हुआ। इस सब में जो आनंद मिला उसको शब्दों में नहीं बता सकती। फिर सबसे अच्छा तब लगा जब अरसे बाद माँ के हाथों का बना खाना खाया।‘’