Ease of Doing Business India: भारत में व्यापार को सुगम बनाने के लिए सरकार अनेक प्रतिबंधों में छूट दे रही है: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में व्यापार को सुगम बनाने के लिए अनेक प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। उन्होंने गुरुवार जापान में तोक्यो में एक कार्यक्रम में निवेशकों और व्यापार प्रमुखों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने निवेश को प्रोत्साहित करने को सरकार की प्राथमिकता बताया और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का उल्लेख किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना 14 क्षेत्रों में लागू की गई है और अब सेमीकंडक्टर और सौर उपकरणों के क्षेत्र में भी इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कृत्रिम वुद्धिमत्ता के क्षेत्र में लोगों को कौशल युक्त बनाने पर ध्यान दे रही है ताकि युवा पीढ़ी इसके उपयोग से नवाचारी समाधान ढ़ूंढ सके।