आयुष्मान खुराना बने यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। प्रसिद्व फ़िल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना को यूनिसेफ इंडिया ने अपना राष्ट्रीय दूत ( नेशनल एम्बेसडर ) नियुक्त किया है।

बधाई हो, बाला, विक्की डोनर जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुए आयुष्मान खुराना को अपनी फिल्म अंधाधुन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

आयुष्मान कहते हैं ‘यूनिसेफ इंडिया के साथ एक राष्ट्रीय दूत के रूप में बाल अधिकारों की बात को आगे बढ़ाना वास्तव में मेरे लिए सम्मान का विषय है। भारत में बच्चों और किशोरों की समस्याओं और चुनौतियों को लेकर मैंने विभिन्न बच्चों से बात की। इस बातचीत में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से लेकर इंटरनेट सुरक्षा और अभद्र भाषा तक के कई मुद्दों पर बात की। लड़के लड़कियों की समानता पर भी बात हुई। यूनीसेफ के साथ अपनी इस नई भूमिका में, मैं बाल अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद करता रहूंगा। साथ ही अधिक संवेदनशील बच्चों की समस्याओं के साथ अन्य सभी बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए यूनीसेफ के साथ कार्य करूँगा।

इस मौके पर यूनीसेफ इंडिया के प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी ने कहा, ‘मैं आयुष्मान खुराना का यूनिसेफ इंडिया के राष्ट्रीय दूत के तौर पर स्वागत कर प्रसन्न हूँ। बीते दो सालों में यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट के नाते आयुष्मान की दृढ़ प्रतिबद्वता ने बाल अधिकारों के संरक्षण के कार्य को बढ़ाने व गति देने में मदद की है।

बता दें,यूं आयुष्मान यूनीसेफ इंडिया के साथ 2020 से किसी न किसी रूप में जुड़े रहे हैं। इस बार यूनीसेफ ने उनको और भी बड़ी भूमिका के लिए चुना है।

Related Articles

Back to top button