अनुराग ठाकुर ने सीईओ डीएस नेगी, डॉक्टर्स और खिलाड़ियों से की खास मुलाकात

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के सीईओ डॉ. डीएस नेगी, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश भूरानी व रोबोटिक्स एक्सपर्ट डॉ.सुधीर कुमार रावल के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी क्रिकेटर शिखर धवन, लॉन बालिंग की पिंकी सिंह और बॉक्सर रोहित टोकस से भी खास मुलाक़ात की।

ठाकुर की इस मुलाक़ात का उद्देश्य भाजपा के संपर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत डॉक्टर्स और खिलाड़ियों को  मोदी सरकार की 9 वर्ष के उपलब्धियों को बताना था।

इस मुलाक़ात के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा “ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलकर यह स्पष्ट हो रहा है कि मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से लोग खुश हैं। राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के सीईओ नेगी और वहाँ के डॉक्टर्स के साथ अपनी मुलाक़ात को लेकर अनुराग ठाकुर कहते हैं- यह अच्छी मुलाक़ात  थी। मुझे वहाँ यह देख खुशी हुई कि पीएम मोदी की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की नीति फल फूल रही है।  इस कैंसर हॉस्पिटल ने अपना ऐसा रोबोट बनाया है जो सर्जरी करता है।

हालांकि ठाकुर ने इस बात पर अफसोस जताया कि दिल्ली सरकार ने अपनी गंदी राजनीति के चलते दिल्ली में केंद्र सरकार की  आयुष्मान भारत योजना को लागू  नहीं किया। जिससे दिल्ली के जरूरतमन्द लोग मोदी सरकार की इस कल्याणकारी स्वास्थ योजना का लाभ उठाने से वंचित हैं।  इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से  डॉक्टर्स टीम को अपने संसदीय क्षेत्र में लोकहित में चलने वाली सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा में समय-समय पर अपनी सेवाएँ देने का आग्रह किया है। मैं डॉक्टर्स  का आभारी हूँ कि उन्होंने इसे स्वीकार किया।

आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को लेकर कहा -मोदी सरकार जिस तरह अपने खिलाड़ियों को  विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, उससे खिलाड़ी खुश हैं। वे भी अपना ,सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह जुटे हैं। यही कारण है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधिकांश खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ी अपना परचम फैला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button