Samsung Galaxy Book 4: सैमसंग ने गैलेक्‍सी बुक4 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग की शुरू, मिल रहा है ये शानदार ऑफर

कृतार्थ सरदाना। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में अपने लैपटॉप की नई सीरीज गैलेक्‍सी बुक4 (Samsung Galaxy Book 4) लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने इसके लिए प्री-बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है। कंपनी गैलेक्सी बुक 4 (Samsung Galaxy Book 4 Pre-Reserve) को प्री-रिज़र्व करने वाले ग्राहकों को जल्दी डिलीवरी और विशेष ऑफर्स का लाभ भी देगी।

Samsung Galaxy Book 4 प्री-रिज़र्व ऑफर

ग्राहकों को गैलेक्‍सी बुक4 (Samsung Galaxy Book 4) की प्री बुकिंग करने के लिए सैमसंग (Samsung) की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के साथ सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स और चुनिंदा ऑनलाइन पोर्टल्स पर जाना होगा। यहां ग्राहक 1,999 रुपये की टोकन राशि देकर गैलेक्‍सी बुक4 सीरीज़ (Samsung Galaxy Book 4 Series) को प्री-रिज़र्व (Pre-Reserve) कर सकते हैं।

इसके साथ ही प्री-रिज़र्व (Pre-Reseve) करने वाले ग्राहकों को कंपनी गैलेक्‍सी बुक4 (Samsung Galaxy Book 4) डिवाइस की खरीद पर 5,000 रूपये का लाभ भी देगी।

कैसी होगी सैमसंग गैलेक्‍सी बुक4 सीरीज

सैमसंग गैलेक्‍सी बुक4 सीरीज़ (Samsung Galaxy Book 4) में एआई फीचर्स देने जा रहा है जिससे यूजर्स को शानदार प्रोडक्टिविटी, मोबिलिटी और कनेक्टिविटी मिलेगी। गैलेक्‍सी बुक4 सीरीज़ (Samsung Galaxy Book 4 Series) में नया इंटेलीजेंट प्रोसेसर, बेहतर डिस्‍प्‍ले और मजबूत सिक्‍युरिटी सिस्‍टम भी होगा।

कंपनी के अनुसार इन नए फीचर्स से ना सिर्फ डिवाइस (Samsung Galaxy Book 4) में सुधार होगा बल्कि सैमसंग गैलेक्‍सी (Samsung Galaxy) का पूरा इकोसिस्‍टम भी बेहतर होगा। सैमसंग (Samsung) इससे पीसी श्रेणी में खुद का बाज़ार बढ़ाने का काम करेगी। इसके अलावा भविष्‍य के लिए भी एआई इनोवेशन (AI Innovation) को लेकर सैमसंग (Samsung) अपना विजन आगे बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें- Sony Inzone Buds: गेमर्स के लिए सोनी ने निकाले नए इंज़ोन बड्स, मिलेगी 12 घंटे की सबसे लंबी बैटरी लाइफ

Related Articles

Back to top button