Queens of Cricket: अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर टीवी शो, देख सकते हैं इस चैनल पर

संगीता श्री। महिला क्रिकेट खिलाड़ी जिस तरह तेजी से आगे बढ़ रही हैं उसे देख अब टीवी और ओटीटी पर एक चैट शो शुरू किया जा रहा है। दुनिया के पहले महिला क्रिकेट चैट शो के दावे के साथ यह शो 27 दिसंबर से, स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल पर शुरू होगा। जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर भी देखा जा सकेगा।

क्रिकफैन (CricFan) द्वारा निर्मित इस चैट शो का नाम है ‘क्वींस ऑफ क्रिकेट’ (क्रिकेट की रानी Queens of Cricket)। आधे घंटे के इस चैट शो के कुल 20 एपिसोड हैं। जिनमें देश विदेश की महिला क्रिकेटर के साथ दिलचस्प बातचीत दिखाई जाएगी।

क्रिकफैन (CricFan) के मार्क हेवर्ड कहते हैं-‘’ ‘क्वींस ऑफ क्रिकेट’ (Queens of Cricket) एक अभूतपूर्व और रोमांचकारी शो है। जो महिलाओं को सशक्त बनाने के अनुरूप तैयार किया गया है।‘’ शो के पहले एपिसोड मेँ भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी राधा यादव और शिखा पांडे से बातचीत रहेगी।

राधा यादव (Radha Yadav) भारत के लिए 67 अंतरराष्ट्रीय महिला टी -20 और एक महिला वन डे खेल चुकी हैं। वह वूमन प्रीमियर लीग की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के लिए खेलती हैं। जबकि सेवा निवृत्त स्क्वाड्रन लीडर शिखा पांडे (Shikha Pandey) 55 महिला एक दिवसीय और 62 महिला टी -20 मैच खेलने के साथ 3 टैस्ट मैच भी खेलकर, भारतीय महिला क्रिकेट का बड़ा नाम बन चुकी हैं।

राधा यादव (Radha Yadav) कहती हैं- ‘’यह शो बहुत दिलचस्प है। इसे देखकर युवतियाँ, महिला क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित होंगी।‘’

उधर शिखा पांडे (Shikha Pandey) का कहना है-‘’राधा के साथ इस शो की शूटिंग में बहुत मज़ा आया। हम साथ खेल चुके हैं। इस शो से महिला क्रिकेट को तो बढ़ावा मिलेगा ही। साथ ही हम भी अपने प्रशंसकों से जुड़ सकेंगे।‘’

 

Related Articles

Back to top button