श्रोताओं का नया कीर्तिमान बनाएगा ‘मन की बात’ का 100 वां एपिसोड, देश-विदेश में 50 करोड़ लोग सुनेंगे कार्यक्रम!, UN में भी सुनेंगे लाइव

  • प्रदीप सरदाना

  वरिष्ठ पत्रकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ यूं तो पहले भी सफलता-लोकप्रियता के नए आयाम बनाता रहा है। लेकिन इसका 100 वां एपिसोड श्रोताओं का नया कीर्तिमान बना सकता है। संभावना है कि 30 अप्रैल सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ को देश-विदेश में 50 करोड़ से अधिक लोग सुन सकेंगे।

देश के हर विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक एपिसोड को समूहिक रूप से सुन सकें इसके लिए सरकार और भाजपा ने तो विशेष तैयारी की ही है। साथ ही कई संगठनों,संस्थाओं और आरडब्लूए ने भी इस एपिसोड को सुनने के लिए, विशेष उत्सव को मनाने जैसे प्रबंध किए हैं।

बड़ी बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी इसके सीधे प्रसारण के प्रबंध के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। जो विश्व में भारत की बढ़ती शक्ति और पीएम मोदी की अपार लोकप्रियता और मान्यता स्पष्ट दर्शाता है। हालांकि जब भारत में सुबह 11 बजे इसका सीधा प्रसारण होगा तब न्यूयॉर्क में रात डेढ़ बजे का समय होगा। फिर भी इसे सुनने के लिए गज़ब उत्साह है। सिर्फ न्यूयॉर्क ही नहीं अमेरिका के कई शहरों और ब्रिटेन सहित कई देशों में लोगों ने इसे सुनने के खास इंतजाम किए हैं।

मुझे अभी हमारे पुराने मित्र और वरिष्ठ पत्रकार-कथाकार रविंद्र श्रीवास्तव ने अमेरिका से एक संदेश भेजकर बताया है कि वहाँ टेक्सास राज्य में कई जगह मोदी जी की ‘मन की बात’ को सुनने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए व्याकुल हैं।

उधर ओड़ीसा के सुप्रसिद्द शिल्प कलाकार (Sand Artist )  सुदर्शन पटनायक ने भी पुरी में समुन्द्र किनारे रेत से 100 एपिसोड का विशेष शिल्प बनाकर इस मौके को और भी खूबसूरत बना दिया है। जो देशवासियों की पीएम मोदी के प्रति उनकी भावनाएं भी प्रस्तुत करता है।

इधर दिल्ली में लाल किले से लेकर तीन मूर्ति स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय तक ‘मन की बात’ को सामूहिक रूप से सुनने के लिए बेहद आकर्षक वातावरण बना हुआ है। वहाँ का भव्य  मंच और प्रोजेक्टर की व्यवस्था देखते ही बनती है।

इधर देश में भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में 100 स्थानों  पर इसे सुनने के लिए इंतजाम किए हैं। देश भर में ऐसे 4 लाख से अधिक स्थान हैं जहां मकीबा को एक साथ बैठकर सीधा सुना जा सकेगा। विश्व भर के भारतीय विदेशी दूतावासों में भी इसे सब लोग एक साथ सुनेंगे। अधिकतर टीवी न्यूज़ चैनल्स भी ‘मन की बात’ को सीधा प्रसारित कर रहे हैं। आकाशवाणी  के तो सभी केंद्र हमेशा की तरह इसे 23 भारतीय और 11 विदेशी भाषाओं में इसे प्रसारित करेंगे। हालांकि इस 100 वें एपिसोड को लेकर आकाशवाणी की टीम ने खास तैयारियां की हैं।

उधर दूरदर्शन के भी सभी केंद्र ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का प्रसारण तो करेंगे ही। साथ ही डीडी की टीम देश भर में मकीबा को लेकर लोगों के उत्साह को भी दिखाएगी। इससे इस बार मकीबा के प्रसारण के दौरान डीडी न्यूज सहित अन्य संबंधित चैनल्स की टीआरपी काफी बढ़ सकती है।

‘मन की बात’ के इस विशेष एपिसोड को देश के अधिकांश मुख्यमंत्री  और राज्यपाल भी राज भवन, अपने राज्य या जहां कहीं भी वे होंगे, इसे विशेष आयोजन के रूप में देखेंगे। ऐसे ही लगभग केन्द्रीय मंत्री भी इस एपिसोड को सार्वजनिक समारोह में देखेंगे।

‘मन की बात’ के श्रोताओं को लेकर अभी जो आंकड़े आए हैं उसके अनुसार इस कार्यक्रम को 26 करोड़ लोग हर महीने सुन रहे हैं। लेकिन इस बार सभी का अत्याशिक उत्साह देख लगता है कि इस 100 वें एपिसोड को 50 करोड़ से अधिक श्रोता सुन सकेंगे, ऐसी प्रबल संभावना दिख रही है।

 

Related Articles

Back to top button