कोरोना को खत्म होता देख, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट को हटाया, नए नियम 20 जुलाई से होंगे लागू

मौजूदा कोविड-19 स्थिति और दुनिया भर में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देशों को और आसान बना दिया है।

नए दिशानिर्देशों के तहत सरकार ने भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आरटी-पीसीआर परीक्षण को हटा दिया है। हालाँकि, एयरलाइंस के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों द्वारा कोविड के एहतियाती उपायों के पालन की सलाह लागू रहेगी।

यह नए दिशा-निर्देश गुरुवार 20 जुलाई 2023 से प्रभावी हो जाएंगे। नए दिशानिर्देर्शों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि सरकार कोविड-19 परिदृश्य पर लगातार बारीकी से नजर बनाये रखी है।

 

 

Related Articles

Back to top button