NDA में शामिल हुई RLD, जयंत सिंह बोले ‘अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए गठबंधन तैयार’

राष्‍ट्रीय लोकदल- आरएलडी शनिवार को औपचारिक रूप से भाजपा के नेतृत्‍व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए में शामिल हो गया। आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह ने नई दिल्‍ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपनी पार्टी के एनडीए में औपचारिक रूप से शामिल होने की घोषणा की।

जगत प्रकाश नड्डा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वे जयंत सिंह का एनडीए परिवार में शामिल होने के फैसले का स्‍वागत करते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में आरएलडी नेता विकसित भारत और उत्‍तर प्रदेश के विकास की यात्रा में महत्‍वपूर्ण योगदान देंगे।

जयंत सिंह ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि एनडीए विकसित भारत के संकल्‍प को पूरा करने और आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button