PM Modi ने एक ही दिन में शुरू की 5 नई वंदे भारत ट्रेन, जानिए किस रूट पर दौड़ेगी नई ट्रेनें

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत ट्रेन भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को हरी झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं।

 

प्रधानमंत्री ने अपनी ट्वीट में कहा कि ये ट्रेन शुरू होने से मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ और भी कुछ मंत्री उपस्थित थे।

पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर सबसे पहले विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को अपने हाथ से बनाई पेंटिंग और स्कैच भेंट किए। इससे पहले प्रधानमंत्री भोपाल हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे।

 

Related Articles

Back to top button