Operation Ajay: जारी है भारत सरकार का ऑपरेशन अजेय अभियान, 5वीं उड़ान के साथ 286 भारतीय इजरायल से पहुँचे भारत

इजरायल से ऑपरेशन अजेय के तहत 286 यात्रियों को लेकर पांचवीं उड़ान कल रात नई दिल्‍ली पहुंची। इनमें नेपाल के 18 नागरिक भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने हवाई अड्डे पर इन यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारत, इजरायल में युद्ध क्षेत्र से करीब 18 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजेय चला रहा है।

इजरायल पर हमास के 7 अक्‍टूबर को किये गये हमले के बाद आतंकी समूह हमास और इजरायल के बीच युद्ध बारहवें दिन में प्रवेश कर गया है।

इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की तैयारी के बीच हवाई हमले कर रहा है। उधर हमास की ओर से भी रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस बीच इस्राइल और लेबनान सीमा पर भी तनाव बढ़ रहा है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल की यात्रा पर जा रहे हैं। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इनेमुल मैक्रों ने कहा है कि वे भी जल्‍द ही इजरायल जाएंगे।

रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस गाजा में मानवीय आपदा रोकने में मदद करने का इच्छुक है।

Related Articles

Back to top button