नोकिया के अध्यक्ष पेक्का लुंदमार्क ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात, 6G पर भी हुई चर्चा

नोकिया (Nokia) कम्पनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पेक्का लुंदमार्क (Pekka Lundmark) ने सोमवार 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से भेंट की। श्री मोदी ने एक ट्वीट सन्देश में बताया कि बैठक के दौरान प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न पहलुओं और सामाजिक कल्याण के लिए इनका लाभ उठाने पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत की प्रगति पर भी बातचीत हुई। बैठक के दौरान श्री लुंदमार्क ने 6जी तकनीक के क्षेत्र में संभावनाओं के लिए भारत का सहयोग करने पर भी चर्चा की।

Related Articles

Back to top button