MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव पहुंचा अब चरम पर, पीएम मोदी करेंगे 3 रैली
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार लगातार तीसरे दिन मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सतना, छतरपुर और नीमच में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वे सतना में दिन के 11 बजे, छत्तरपुर में दोपहर 1 बजे और नीमच में दोपहर बाद 4:30 पर जनसभाएं करेंगे।
पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन नर्मदापुरम में, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल रतलाम और झाबुआ में तथा असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा राजगढ़ और नरसिंहगढ़ जिलों में प्रचार करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तथा अन्य दलों के शीर्ष नेता भी गुरुवार को राज्य में प्रचार करेंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी और अजय सिंह का विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में प्रचार करने का कार्यक्रम है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों और रोड शो में भाग लेंगे।