Manish Sisodia Arrest: CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia को सीबीआई ने आज 26 फरवरी को आखिर कार गिरफ्तार कर ही लिया। दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर सिसोदिया से लंबी पूछताछ के बाद ही सीबीआई ने यह कदम उठाया है।

यहाँ बता दें कि पिछले वर्ष भी अक्तूबर में CBI ने मनीष सिसोदिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। जिसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया को पिछले रविवार ही पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि तब उन्होंने बजट का हवाला देते हुए पूछताछ को आगे खिसकाने की मांग की थी।

इस बार भी सीबीआई ने आबकारी नीति मामले को ही लेकर मनीष सिसोदिया से करीब 9 घंटे की पूछताछ की। जिसके बाद सिसोदिया को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने इस गिरफ्तारी पर अपना बयान देते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब देने से बच रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। उनके खिलाफ जो सबूत हैं उसके अनुसार ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है सीबीआई ने इस केस में 25 दिसंबर 22 को विजय नायर समेत 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गयी थी।

अब आज रात सिसोदिया को सीबीआई लॉकअप में गुजारनी पड़ेगी। इसके बाद कल 27 फरवरी को सिसोदिया की राउज एवेन्यू सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button