IFFI 2023: माधुरी दीक्षित को गोवा फिल्म समारोह में मिला विशेष मान्यता सम्मान, पुरस्कार मिलने पर क्या बोलीं माधुरी

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

गोवा में 20 नवंबर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आरंभ बहुत ही भव्यता से हुआ। जिसमें देश विदेश के अनेक कलाकार मौजूद थे। समारोह के पहले दिन सबसे ज्यादा सुर्खियां माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बटोरीं।

माधुरी को  समारोह में भारतीय सिनेमा में दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष मान्यता सम्मान से नवाजा गया।उन्हें यह सम्मान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने  दिया।  सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी इस दौरान माधुरी को शॉल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर प्रदान किया।

माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने भी समारोह मेन मौजूद थे। अपनी पत्नी को सम्मानित होता देख वह अत्यंत प्रसन्न दिख रहे थे।

उधर माधुरी ने उद्घाटन समारोह में अपनी खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। माधुरी ने कहा मैं इतने बरसों से फिल्म संसार में हूं। ऐसे में सरकार एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में, सिनेमा में दिये मेरे योगदान के लिए  मुझे  पुरस्कृत करे तो खुशी तो होती ही है। इसके लिए मैं भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं।

 

Related Articles

Back to top button