मिली शर्मनाक हार पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बूरी तरीके से हरा दिया। भारत ने एक पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक पर नजर आए। ऑस्ट्रेलिया के इस हार पर कई खिलाड़ियों ने नाराजगी भी जताई है। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली ने एक बड़ा मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में शर्मनाक है कि नागपुर के इस विकेट पर कुछ अभ्यास सत्र आयोजित करने की हमारी योजना विफल रही। यह अच्छा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि जो हुआ वह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। आईसीसी को यहां दखल देने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जब अभ्यास के लिए अनुरोध किया गया था तो विकेट पर पानी डालना भी गलत था और इस तरह के मुद्दे पर आगे ध्यान रखना जरूरी है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट में नागपुर की पिच पर स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास करने की योजना बनाई थी। लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि जब ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट की ओर से यह अनुरोध किया गया था उस वक्त पिच पर पानी दे दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर हुई: चैपल

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल को लगता है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में घुटने टेकने से ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के खिलाफ कमजोरियां उजागर हो गई हैं और उन्होंने कहा कि पैट कमिंस के नेतृत्व में दौरे पर आई टीम को तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से भारत में पिचों के बारे में सोचना बंद करने और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देने को कहा। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को लाल मिट्टी के विकेट पर काफी परेशान किया और मेहमान टीम शनिवार को दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है।

Related Articles

Back to top button