Happu Ki Ultan Paltan: सीरियल ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश हैं क्रिकेट की दीवानी, बोलीं ‘यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि मेरा जुनून है’

संगीता श्री। खेलों से अनेकों फायदे मिलते हैं, जैसे कि शरीर की बेहतर फिटनेस, मानसिक सेहत और सामाजिक जुड़ाव। एंड टीवी (& Tv) के सीरियल ‘हप्पू की उलटन पलटन’ (Happu Ki Ultan Paltan) में राजेश (Rajesh) का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री गीतांजली मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने बताया कि खेल उनकी समग्र तंदुरुस्ती को कैसे बढ़ाते हैं।

क्रिकेट से बनता है मेरा आत्मविश्वास

गीतांजली मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने बताया, ‘‘क्रिकेट (Cricket) मेरे लिये एक खेल से कहीं बढ़कर है; वह मेरा जुनून है! एक्टर होने के नाते मुझे क्रिकेट का अनुशासन, रणनीति और टीमवर्क हमेषा से पसंद रहा है। क्रिकेट खेलने से मुझे जीवन की महत्वपूर्ण कुशलताएं मिली हैं, जैसे कि दृढ़ता, एकाग्रता और संवाद। इससे मेरा आत्मविश्वास बनता है, मैदान पर और उसके बाहर भी।

छक्का लगाने या विकेट लेने का रोमांच होता है बेमिसाल

‘हप्पू की उलटन पलटन’ (Happu Ki Ultan Paltan) की राजेश (Rajesh) आगे बताती हैं “मैंने दबाव को संभालना, अपने दम पर सोचना और नई स्थितियों में ढलना सीखा है। क्रिकेट से मुझे वह दोस्ती करने में भी मदद मिली है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। क्रिकेट की सबसे अच्छी बात यह है कि उसमें छक्का लगाने या विकेट लेने का रोमांच बेमिसाल होता है! उस भावना को शब्दों में नहीं समझाया जा सकता, लेकिन उसी के लिये मैं बार-बार क्रिकेट की तरफ आती हूँ।’’

यह भी पढ़ें- भूषण कुमार बनाएँगे युवराज सिंह पर बायोपिक फिल्म, जानिए कौन अभिनेता निभाएगा युवी का किरदार

 

Related Articles

Back to top button