बरौनी रिफाइनरी में उत्पादकता सप्ताह 2023 का शुभारंभ

बेगूसराय । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बरौनी रिफाइनरी में सोमवार से उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया। इस दौरान 18 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तत्वावधान में इस वर्ष के विषय ”उत्पादकता, हरित विकास और स्थिरता : भारत की G20 प्रेसीडेंसी का महोत्सव” के साथ बरौनी रिफाइनरी में उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ शपथ ग्रहण के साथ किया गया है।

कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने सभी कर्मचारियों को उत्पादकता शपथ दिलवाकर सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के निदेशक (रिफाइनरीज) का उत्पादकता सप्ताह संदेश कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने अंग्रेजी एवं मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. तिवारी ने हिन्दी में सुनाया।

कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कहा कि रिफाइनरियों में उत्पादकता केवल संख्या बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है। यह ऊर्जा दक्षता, ईंधन और हानि की बचत, परिचालन उपलब्धता, स्थायी क्रियाएं और सुरक्षा से भी संबंधित है। तमाम लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लें और इस उत्पादकता अभियान में शामिल हों। सप्ताह के दौरान चल रहे सुझाव अभियान में प्रत्येक लोगों से कई सुझावों की अपेक्षा है।

यह हमारी विचार प्रक्रिया का प्रतिबिंब है तथा हमारी रिफाइनरी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने पर ध्यान केंद्रित करता है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस.जी. वेंकटेश, अन्य महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, आईओओए एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, सीआईएसएफ जवान, ठेका श्रमिक और अप्रेंटिस प्रशिक्षु उपस्थित थे।

कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष सप्ताह के थीम पर विशेष व्याख्यान, उत्पादकता वृद्धि में संवाद कौशल का महत्व विषय पर व्याख्यान, समूह चर्चा, क्विज प्रतियोगिता, विश्वसनीयता एवं लाभ प्रदता पर मंथन सत्र, उत्कृष्ट प्रोसेस यूनिट प्रदर्शन का खिताब, निबंध और नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button