Delhi Flood: दिल्ली में रविवार तक सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सरकार ने की घोषणा

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राजधानी के सभी सरकारी, निजी स्कूल के साथ कॉलेज को बंद करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार 16 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

राज्य सरकार ने नई दिल्ली में ओखला और चंद्रावल वजीराबाद जल शोधन संयंत्र भी बंद कर दिए हैं। ये फैसले यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लिए गए हैं।

दिल्ली यातायात पुलिस ने भी एहतियाती कदम के तौर पर कुछ प्रमुख मार्गों में बदलाव का परामर्श जारी किया है। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि जीटी करनाल रोड पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है। इसे सोनीपत की तरफ से जीटी करनाल रोड से आईएसबीटी की ओर परिवर्तित किया गया है।

बाहरी रिंग रोड पर केवल रोहिणी से आईएसबीटी के बीच जीटी करनाल रोड की ओर यातायात की अनुमति दी गई है। मुकरबा चौक पर यातायात को पीरागढ़ी चौक और नरेला की ओर मोड़ दिया गया है। भलस्वा इलाके में भी यातायात को पीरागढ़ी और नरेला की तरफ डायवर्ट किया गया है।

परामर्श में कहा गया है कि मुकरबा चौक फ्लाईओवर के नीचे जीटी करनाल रोड से आजादपुर तक यातायात को रोहिणी की ओर मोड़ दिया गया है। सिंघू बॉर्डर पर ट्रैफिक को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जा रहा है। हरियाणा और पंजाब से आने वाली यात्री बसों का अंतिम स्‍टेंड सिंघु बॉर्डर किया गया है।

इस बीच, दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर 1978 के 207.49 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 208.57 मीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में जलभराव के बीच फंसे लोगों को निकाल रही है।

Related Articles

Back to top button