अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी नाराज, उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएँ बंद, शांति बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम

पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। कल रात प्रयागराज (Prayagraj) में हुई अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरा उत्तर प्रदेश हाईअलर्ट पर है। प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना न हो और राज्य में शांति व्यवस्था रहे इसले लिए व्यापक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पता लगा है अतीक-अशरफ (Atiq-Ashraf) हत्याकांड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नाखुश ही नहीं, काफी नाराज हैं। इसको लेकर रात भर सीएम पुलिस और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग लेते रहे। सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील के साथ अफवाओं पर ध्यान ना देने के लिए भी कहा है। कई वरिष्ठ अधिकारी प्रयागराज पहुँच गए हैं।

यहाँ तक 5 ऐसे विशेष आईपीएस अधिकारियों को भी प्रयागराज भेजा गया है जो पहले प्रयागराज से जुड़े रहे हैं। जो वहाँ के सभी क्षेत्रों और व्यक्तियों को जानकारी रखते हैं। जिससे प्रयागराज में होने वाली सभी घटनाओं पर बारीकी से नज़र बनाई जा सके।

Related Articles

Back to top button